नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी और प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने रामनाथ कोविंद को भारत के 14वें राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी है।

कोविंद को दी राष्ट्रपति बनने की बधाई-

  • रामनाथ कोविंद भारत के 14वें राष्ट्रपति चुने गए है।
  • ऐसे में नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी और प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने उन्हें बधाई दी है।
  • भंडारी और देउबा ने कोविंद दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को मजबूत करने के लिए साथ मिलकर काम करने की इच्छा व्यक्त की है।
  • मौजूदा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का पांच वर्षीय कार्यकाल समाप्त हो जायेगा।
  • इसके बाद कोविंद 25 जुलाई को पदभार ग्रहण करेंगे।

लोकतंत्र की महानता का प्रतीक-

  • देश के प्रथम नागरिक के रूप में नव निर्वाचित हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने समर्थन देने के लिए सभी दलों का धन्यवाद किया
  • रामनाथ कोविंद ने कहा कि ये मेरे लिए भावुक पल है।
  • उन्होंने कहा कि मेरा चयन लोकतंत्र की महानता का प्रतीक है।
  • राष्ट्रपति के तौर पर चयन बड़ी जिम्मेदारी है।
  • कोविंद ने ये भी कहा कि वे सर्वे भवंतु सुखिन: के सिद्धांत पर चलते हुए समाज के हर वर्ग के लिए काम करेंगे।
  • उन्होने कहा कि कभी नहीं सोचा था कि इस पद के लिए कभी चुना जाऊंगा।

यह भी पढ़ें: आइये मिलाते हैं रामनाथ कोविंद के परिवार से…

यह भी पढ़ें: रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति चुने जाने पर सीएम योगी ने दी बधाई!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें