देश में रेल यात्रा की रफ्तार बढ़ाने की शुरुआत हुई, कई नई सुविधाओं को भी पटरी पर उतरा गया.

रेल यात्रियों के लिए नई सुविधाओं की शुरुवात-

  • 1 अक्टूबर से रेल मंत्री सुरेश प्रभु का नया टाइम टेबल लागू हो गया है.
  • इस टाइम टेबल के मुताबिक देश भर की 74 ट्रेनों की स्पीड को बढ़ाकर सुपरफास्ट कर दिया गया है.
  • इसके अलावा 350 ट्रेनों की स्पीड को भी बढ़ाया गया है.
  • बजट में घोषित तेजस, हमसफर, उदय और अंत्योदय एक्सप्रेस के रूट को भी टाइम टेबल में शामिल किया गया है.
  • नए टाइम टेबल के मुताबिक 36 नई ट्रेनें आने वाले दिनों में चलाई जाएंगी.

यह भी पढ़ें: उरी के ब्रिगेड कमांडर को पद से हटाया गया

74 ट्रेनों के स्पीड बढ़ेगी, तेजस होगी शताब्दी क्लास-

  • 13 मेल एक्सप्रेस के अलावा 10 हमसफर, 7 अंत्योदय, 3 तेजस और 3 उदय ट्रेनें भी चलाई जायेंगी.
  • 74 ट्रेनें की स्पीड बढ़ाकर सुपरफास्ट और 350 ट्रेनों की रफ़्तार भी बढाई गई है.
  • तेजस ट्रेनें शताब्दी क्लास की गाडियां होंगी जो 130 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से चलेंगी.
  • पहली तेजस ट्रेनें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और चंडीगढ़ के बीच चलेगी.
  • इसके रूट में कोई कमर्शियल स्टॉप नहीं होगा और ये बुधवार को छोड़ सप्ताह में छह दिन चलेगी.

यह भी पढ़ें:  रेलवे ने यूपी को दी चार ट्रेन, 3 दर्जन के समय में बदलाव!

10 हमसफर ट्रेनों के साथ समय-सारिणी में हुए बदलाव-

  • आनंद विहार-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस सप्ताह में 3 दिन चलेगी.
  • बाकि सभी ट्रेनों को साप्ताहिक दिन चलाया जाएगा.
  • इसके अलावा नई दिल्ली-भटिंडा शताब्दी एक्सप्रेस को फिरोजपुर तक बढ़ा दिया गया है.
  • फैजाबाद-लखनऊ पैसेंजर और सहारनपुर-लखनऊ पैसेंजर को मिलाकर सिंगल रेलगाड़ी के साथ फैजाबाद व सहारनपुर के बीच चलाया जाएगा.
  • 7 जोड़ी रेलगाड़ियों का री-नम्बर कर दिया गया है.
  • 26 रेलगाड़ियों के प्रस्थान समय और 40 रेलगाड़ियों के आगमन समय में परिवर्तन किया गया है.

यह भी पढ़ें: सुरेश प्रभु होंगे भारत सरकार के आखिरी रेल मंत्री!

उत्तर रेलवे में चलने जा रही ट्रेनों के बारे में जानकारी-

  • नई दिल्ली तथा चंडीगढ़ के बीच और लखनऊ जं0 तथा आनंद विहार टर्मिनल के बीच सप्ताह में 6 दिन तेजस.
  • सियालदह तथा जम्मूतवी के बीच, दुर्ग तथा हजरत निजामुद्दीन के बीच और तिरूपति तथा जम्मूतवी के बीच साप्ताहिक हमसफ़र एक्सप्रेस.
  • गोरखपुर तथा आनंद विहार टर्मिनल के बीच त्रै-साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस.
  • दरभंगा तथा जलंधर सिटी के बीच, बिलासपुर तथा फिरोजपुर के बीच और बांद्रा टर्मिनस तथा गोरखपुर के बीच अंत्योदय एक्सप्रेस.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें