इराक में हुए 39 भारतीयों की हत्या की पुष्टि सुषमा स्वराज के करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। कहा है कि देश की समस्या यह है कि 39 भारतीय इराक में मारे गए हैं, सरकार का झूठ पकड़ा गया है। वहीं इसका समाधान कुछ इस तरह निकलता है कि मीडिया, कांग्रेस और डाटा चोरी पर स्टोरी बनाएं। समस्या का परिणाम यह निकलता है कि मीडिया से 39 भारतीयों की मौत की खबर रडार से गायब हो गए और अब समस्या का समाधान हो गया।

2014 में आईएसआईएस ने किया था किडनैप

उधर इराक ने कहा है कि आतंकी संगठन आईएसआईएस ने साल 2014 में 39 भारतीयों को किडनैप कर लिया था। जिसके बाद सभी भारतीयों की हत्या कर दी गई थी। सरकार के तमाम प्रयासों के बाद जांच में सामने आया है कि ज्यादातर भारतीयों के सिर में गोली मारी गई है। इराक के स्वास्थ्य मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले फोरेंसिक विभाग के प्रमुख डॉ जैद अली अब्बास ने बताया कि शवों को मोसुल के करीब बादुश नाम के टीले से निकाला गया। ऐसे में उनकी पहचान कर पाना मुश्किल था। डॉक्टर के मुताबिक ज्यादातर लोगों के सिर में गोली मारी गई थी।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें