नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने बिहार के गोपालगंज से धन्नु राजा उर्फ बेदार बख्त नाम के एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है. जो की लश्कर-ए-तैयबा का एजेंट बताया जा रहा है. वहीँ हिरासत में लिया गया ये शख्स छात्र संगठन एनएसयूआई का जिला सचिव भी है. बता दें कि एनआईए की टीम को इस आदमी पर लश्कर-ए-तैयबा का एजेंट होने का शक था, इसीलिए टीम ने उसे गोपालगंज के नगर थाना के जादोपुर चौक के पास से धर दबोचा.

NSUI का जिला सचिव था संदिग्ध आतंकी:

  • खबरों के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी राजा गोपालगंज की स्टूडेंट यूनियन में कांग्रेस का लीडर था और 5 साल से राजनीति में एक्टिव था.
  • पिछले दिनों संदिग्ध आतंकी को लेकर एनआईए और सिक्युरिटी एजेंसियों को गोपालगंज से आतंकी वारदात के कनेक्शन के इनपुट मिले थे.
  • जिसके बाद इस संदिग्ध आतंकी पर तुरंत ही कार्रवाई की गई है.
  • खबरों के मुताबिक एनआईए ने शुक्रवार रात लोकल पुलिस की मदद से छापेमारी की और आतंकी को उसके मामा के घर से अरेस्ट कर लिया था.
  • धन्नु राजा नाम का ये आतंकी सरेया मोहल्ला में अपने मामा के घर पर ही रहता था और
  • वहीँ मूल रूप से वह सारण जिले के नगर थाना के अखौर का रहने वाला है.
  • आईबी से मिली सीक्रेट इन्फॉर्मेशन के बाद एनआइए की टीम राजा नाम के संदिग्ध आंतकी को गिरफ्तार करने के बाद उसे लेकर पटना से दिल्ली लेकर चली गई.
  • आपको बता दें कि जिले की पुलिस ने आतंकी धन्नु राजा की गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी है.
  • वहीँ इस मामले के बाद से शासन प्रशासन में खलबली सी मची हुई है.

100 करोड़ की मालिकन दिल दे बैठी अंडे वाले को, मिली दर्दनाक मौत

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें