कश्मीर में आतंकी फंडिंग पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने देशभर तके हुर्रियत नेताओं से जुड़े कुल 21 ठिकानों पर छापेमारी की। जानकारी के अनुसार एनआईए ने दिल्ली, श्रीनगर, हरियाणा समेत 20 से अधिक जगहों पर छापा मारा है। फिलहाल कार्रवाई जारी है।

एनआईए ने की छापेमारी-

  • मिली खबरों के अनुसार कश्मीर और दिल्ली में हुर्रियत नेताओं से जुड़े कुल 21 ठिकानों पर छापेमारी की।
  • अलगाववादियों के 21 ठिकानों पर छापेमारी के दौरान अब तक 1.25 करोड़ बरामद हुए है।
  • राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने कश्मीर में 14 स्थानों पर और दिल्ली में 8 स्थानों पर छापा मारा गया।
  • जानकारी के अनुसार नईम खान, बिट्टा कराटे और गाजी बाबा के घर पर छापे मारे गए।
  • माना जा रहा है कि इन तीनों हुर्रियत नेताओं पर आतंकवाद के लिए फंडिंग में शमिल होने का आरोप है।
  • बता दें कि ये पैसा आतंकी मंसूबों को पूरा करने के लिए इस्तेमाल किया गया।
  • शक है कि व्यापार के जरिये ये पैसा हुर्रियत नेताओं, हिज्बुल आतंकियों, जेकेएलएफ के पास पहुंचा
  • अब एनआईए इस बात की जाँच में जुटी है कि किन-किन व्यापरियों के जरिये इनके पास पैसा आया।
  • बता दें कि कुछ दिन पहले नईम खान, बिट्टा कराटे और गाजी बाबा तीनो हुर्रियत नेताओं ने यह खुलासा किया था कि सैय्यद अली शाह गिलानी को नियमित रूप से पैसे मिलते थे।

यह भी पढ़ें: पेरिस जलवायु समझौते से US ने किया किनारा, ओबामा ने की निंदा!

यह भी पढ़ें: झुग्गी से निकलकर बीमारी को मात देती हुई UPSC में रौशन हुई उम्मुल!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें