मुस्लिम समाज के धर्म-प्रचारक व उपदेशक जाकिर नाइक की संपत्ति पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा लगातार नज़र रखी जा रही है. जिसके बाद अब खबर है कि उन्हें समन जारी किया जा सकता है. दरअसल NIA द्वारा गृहमंत्रालय को बीते दिन गत वर्ष की रिपोर्ट जमा की गयी थी जिसमे एजेंसी द्वारा कई अहम खुलासे किये गए हैं.

100 करोड़ के निवेश पर है नज़र :

  • इस्लामिक धर्म प्रचारक जाकिर नाइक के लिए अब मुश्किलें बढ़ सकती हैं
  • दरअसल NIA द्वारा नाइक के खातों पर लागातार नज़र रखी जा रही है
  • जांच एजेंसी के अनुसार उनके 78 बैंक खाते हैं जिसमे काफी धनराशि जमा है
  • यही नहीं मुम्बई व उसके आसपास रीयल एस्टेट में नाईक द्वारा कई निवेश किये गए हैं
  • बताया जा रहा है कि यह कम से कम 100 करोड़ रुपये के निवेश हैं जिसकी छानबीन की जा रही है.
  • एनआईए सूत्रों के अनुसार नाइक पर धर्म के आधार पर विभिन्न वर्गों के बीच वैमनस्य फैलाने,
  • सद्भाव के विरूद्ध हरकतें करने के आरोप भी लग चुके हैं
  • जिसके तहत पिछले साल नाइक व अन्य के खिलाफ आतंकवाद निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया था.
  • यही नहीं अब उसे इन उपदेशक से जुड़े व्यक्तियों एवं कॉर्पोरेट समेत 23 निकायों की भूमिका मिली है.
  • सूत्रों के अनुसार, एनआईए ने अपनी जांच के सिलसिले में नाइक की बहन नैलाह नौशाद नूरानी समेत उनके 20 सहयोगियों से पूछताछ की है.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें