बीते कुछ समय में देश की राजधानी दिल्ली में हुआ निर्भया बलात्कार कांड, जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया था. आज अदालत में चल रहे उस केस पर अदालत के ही एक निर्पक्ष सलाहकार ने एक खुलासा किया है.
राम और मुकेश हैं अपराधी :
- बीते कुछ समय में देश में एक भयानक बलात्कार कांड हुआ था.
- यह बलात्कार कांड इनता भयानक था जिसने देशवासियों की रूह कपा दी थी.
- आज अदालात में चल रहे केस के दौरान एक निर्पक्ष सलाहकार ने एक इसपर खुलासा किया है.
- जिसके तहत हाल ही में आई जांच रिपोर्ट के अनुसार दोनों ही अपराधियों की मोबाइल लोकेशन अलग आई है.
- आपको बता दें की इस कांड में 6 अपराधी शामिल थे जिसमे से एक नाबालिग था.
- पुलिस द्वारा इन सभी को पकड़ लिया गया था जिनमे से मुकेश और राम भाई थे.
- मुकेश ने कुछ समय पहले तिहाड़ जेल में अपने साथी अप्रादियों से तंग आकर खुदखुशी कर ली थी.
- बता दें की इस कांड का शिकार बनी लड़की जिसका नाम ज्योति सिंह था इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी.
- इसके अलावा उसके साथ उसके दोस्त को भी काफी छोटे आई थी.
यह भी पढ़ें : भोपाल गैस त्रासदी : तस्वीरों में देखिये 32 साल पुराना पर ताज़ादम दर्द!