भारत माता की जय न बोलने पर कड़ा रुख अपनाने वाली भाजपा कि गठबन्धन वाली जम्मू-कश्मीर सरकार ने भारत माता की जय बोलने वाले पर #NITSRINAGAR के छात्रों पर मंगलवार शाम को जमकर लाठियाँ बरसायी।

और यह भी पढ़ें: अब उत्तर प्रदेश के बालगृह में भी सुरक्षित नहीं हैं बच्चियाँ, दो बच्चियों के गर्भवती होने का हुआ खुलासा

lathicharge in jammu kashmir

  • पिछले हफ्ते टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की हार के बाद एनआईटी में भारत विरोधी और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने के बाद यह विवाद शुरू हुआ था।
  • कुछ स्टूडेंट्स ने कैम्पस में तिरंगा फहराया और राष्ट्रगान गाकर इसका विरोध किया था।
  • यहां मौजूद एनआईटी के डायरेक्टर प्रो. रजत गुप्ता इस मामले में कोई एक्शन लेने के बजाय तिरंगा फहराने वाले स्टूडेंट्स के खिलाफ हो गए हैं।
  • एनआईटी के डायरेक्टर प्रो. रजत गुप्ता की सहमति से ही मंगलवार को पुलिस ने कैम्पस में आकर तिरंगा लेकर प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स पर लाठीचार्ज किया।

और ये भी पढ़ें:पनामा पेपर लीक्स में केजरीवाल परिवार भी शामिल, जानिये क्या है पूरा मामला

lathicharge in jammu kashmir

  • जबकि पाकिस्तान का झंडा लेकर प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स के खिलाफ पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
  • #NITSRINAGAR के छात्रों पर मंगलवार शाम को जमकर लाठियाँ बरसायी गयीं।
  • भारत के राष्ट्रध्वज को कूड़ेदान में फेक कर तिरंगे झंडे का भी अपमान किया गया।

India 's national flag insult

  • पुलिस के इस लाठी चार्ज में कई युवकों को गंभीर चोटें आई हैं।
  • बिहार के एक छात्र राहुल कुमार उपाध्याय को इस तरह मारा है कि उनका एक हाथ टूट गया है।
  • बिना महिला पुलिस के कैम्पस के अन्दर घुसकर पुरुष पुलिस बल ने लड़कियों पर भी लाठी चार्ज व मारपीट किया।
  • ट्वीटर पर #NITSRINAGAR ट्रेन्ड के चलने के कई घन्टे बाद भारत सरकार होश में आयी।
  • जिसके बाद भाजपा सरकार के उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने बहुत ही गैर जिम्मेदाराना बयान देते हुये ये कहा कि यह सिर्फ एक मामूली सा लाठी चार्ज था।

#NITSRINAGAR The batons on students

  • राजनाथ सिंह ने हाल में ही सीएम बनीं महबूबा मुफ्ती को फोन कर पूरे मामले की जानकारी ली।
  • हालात को काबू करने के लिए कैम्पस में सीआरपीएफ तैनात कर दी गई है।
  • स्टूडेंट्स का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन उन्हें घर जाने की परमिशन भी नहीं दे रहा है।
  • इसके अलावा, फैकल्टी की ओर से धमकियां दी जा रही हैं कि वे जम्मू-कश्मीर से बाहरी स्टूडेंट्स को फेल कर देंगे।
  • इस मामले में एनआईटी डायरेक्टर प्रो. रजत गुप्ता को 10 से अधिक बार फोन किए गए और एसएमएस भेजकर सवालों के जवाब मांगे गए।

#NITSRINAGAR The batons on students

जम्मू-कश्मीर के हालत ऐसे हैं कि भारत माता की जय बोलने वालों की जम्मू-कश्मीर की बीजेपी-पीडीपी सरकार पिटाई करवा रही है। और बाकी देश में बीजेपी भारत माता की जय ना कहने वालों की पिटाई कर रही।

#NITSRINAGAR में पढने वाले छात्रों की जान का खतरा लगतार बना हुआ है। गैर कश्मीरी स्टूडेंट्स को लगातार स्थानीय संगठनों से धमकियां मिल रही हैं और केंद्र में बैठी बीजेपी सरकार की मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह अपनी गठबंधन वाली जम्मू-कश्मीर सरकार के आगे बेबस और लाचार हो गये हैं।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें