भारत द्वारा की गयी सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से ही पकिस्तान बौखलाया बैठा है। वह अब बार-बार सीमा पार करके हमले कर रहा है। वैसे तो सेना इन हमलो का जमकर सामना कर रही है पर इनमे वे अपने बहादुर सिपाहियों को भी खो रही है।

एक महीने पहले पंहुचा था बारामुल्ला :

  • हाल ही में भारत द्वारा की गयी सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से ही पकिस्तान सीमा उल्लंघन कर रहा है।
  • इसके साथ ही वहाँ से आ रहे आतंकी भारतीय जवानों को अपना निशाना बना रहे हैं।
  • पाक का यह कदम पूरे विश्व में उसके कायर होने का सुबूत पेश कर रहा है।
  • उरी के बाद एक बार फिर से बारामुल्ला में 46 राष्ट्रीय राइफल्स के कैंप में आतंकियों ने हमला बोला है।
  • आतंकवादियों द्वारा किये गये इस हमले में बीएसएफ का एक जवान भी शहीद हो गया है।
  • बताया जा रहा है कि उस जवान का नाम नितिन यादव था जो कि यूपी के इटावा का निवासी था।
  • जवान की उम्र महज 24 वर्ष थी और हाल ही में उसकी तैनाती बारामुल्ला में हुई थी।
  • नितिन के शहीद होने पर पूरे परिवार में सन्नाटा पसर गया है।
  • हालांकि नितिन के भाई सचिन और उनके पिता को अपने बेटे पर गर्व है।
  • सचिन ने इच्छा जताई कि अगर उन्हें मौका मिला तो वह भी देश के लिए अपनी जान देने को तैयार हैं।
  • आपको बता दें कि शहीद नितिन की 2013 में बीएसएफ में भर्ती हुई थी।
  • इसके साथ ही उनकी शुरुआती तैनाती बंगाल बॉर्डर पर की गई थी।
  • परंतु घाटी में हालत बिगड़ते देख उन्हें एक महीने पहले ही कश्मीर के बारामूला भेजा गया था।
  • नितिन के परिवार के अनुसार उनको काफी सक्रिय और तेज तर्रार माना जाता था।
  • उन्होंने अपने बड़े भाई सचिन के साथ ही बीएसएफ में भर्ती होने की परीक्षा दी थी।
  • परंतु नितिन की भर्ती हो गई थी और सचिन एक नंबर से चूक गए थे।

मंगलवार को होगा अंतिम संस्कार :

  • नितिन सिंह के चाचा मुकुट सिंह का कहना है कि कुछ दिनों से उससे बात नहीं हुई थी।
  • हालांकि आखिरी बार जब बात हुई थी तो उन्होंने वहां के हालात के बारे में बताया था।
  • आपको बता दें कि नितिन का पार्थिव शरीर आज रात तक उनके गांव पहुंचेगा।
  • नितिन के चाचा ने बताया कि बीएसएफ ने उन्हें संपर्क किया था।
  • इसके साथ ही बताया है कि नितिन का पार्थिव शरीर आज शाम तक आ जाएगा।
  • जवान का अंतिम संस्कार अगले दिन मंगलवार की सुबह पूरे सम्मान के साथ किया जाएगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें