बिहार में महागठबंधन तोड़कर एनडीए के खेमे में शामिल हुए नीतीश कुमार की सरकार ने विधानसभा में बहुमत हासिल किया। इसके बाद सदन से राजद विधायकों ने वॉकआउट कर विधानसभा पोर्टिको में जमकर हंगामा किया।

यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार ने जीता फ्लोर टेस्ट!

विधानसभा से राजद का वॉकआउट-

  • बिहार विधानसभा से बाहर निकलकर पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नीतीश पर जमकर वार किया।
  • उन्होंने कहा कि जो बहुमत मिला था वो महागठबंधन को था।
  • नीतीश कुमार के फैसले पर तेजस्वी ने कहा कि 2015 के बहुमत का BJPऔर नीतीश ने अपमानित किया।
  • आगे उन्होंने कहा कि नीतीश जी RSS के गोद में बैठे है।
  • संवादाताओं से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि गुप्त मतदान की मांग विधानसभा अध्यक्ष ने नहीं माना।
  • आगे उन्होंने बताया कि राज्यपाल ने सबसे बड़े दल को न्यौता नहीं दिया।
  • तेजस्वी ने कहा कि विधायकों को सीएम आवास में कैद करके रखा गया।
  • आगे उन्होंने कहा कि जेडीयू के कई विधायक हमारे संपर्क में थे लेकिन डर से विधायकों ने नीतीश को वोट दिया।
  • नीतीश कुमार पर निशान साधते हुए उन्होंने कहा कि उन पर खुद 302 का मुकदमा चल रहा है।

यह भी पढ़ें: बिहार विधानसभा में जबरदस्त हंगामा, तेजस्वी बने विपक्ष के नेता!

विधानसभा में नीतीश कुमार मे साबित किया बहुमत :

  • विधानसभा में नीतीश कुमार ने प्रस्ताव पेश पेश किया।
  • बता दें कि बिहार विधानसभा में 243 सीट है।
  • नीतीश सरकार के पक्ष में 131 वोट पड़े।
  • जबकि विरोध में 108 वोेट पड़े।
  • नीतीश कुमार ने विश्वासमत हासिल कर बनाई पूर्ण बहुमत वाली सरकार।
  • सीएम नीतीश ने इस दौरान कहा कि कफन में जेब नही होता, होता है यहीं रह जाता है।

यह भी पढ़ें: 

नीतीश को शिव की तरह पूजा लेकिन वह भस्मासुर निकले- लालू यादव!

गुजरात : कांग्रेस को झटका, तीन विधायकों ने थामा बीजेपी का दामन!

कांग्रेस को फिर लगा करारा झटका, दो और MLA ने दिया इस्तीफा!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें