कल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद राजनीतिक संकट पैदा हो गया था. लेकिन बिहार में सत्ता से दूर बीजेपी ने इस मौके को दोनों हाथों से लपका और नीतीश कुमार को समर्थन देने की बात कही. नीतीश कुमार भी सहमत हो गए और बीजेपी नेताओं की मौजूदगी में राज्यपाल से मिल सरकार बनाने का दावा पेश किया.

सुशील मोदी होंगे डिप्टी सीएम:

नयी सरकार में सुशील मोदी बिहार के उपमुख्यमंत्री होंगे. भाजपा जेडीयू की बैठक में ये फैसला लिया गया. वहीँ पीएम मोदी शपथ ग्रहण कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं. नीतीश के शपथ का समय बदला गया है. आज 10 बजे सुबह होगा शपथ ग्रहण जबकि पहले 5 बजे होना था शपथ ग्रहण.

नीतीश कुमार और सुशील कुमार मोदी ने सरकार बनाने का दावा पेश किया था. सुबह 10 बजे राजेंद्र मंडप हॉल में शपथ ग्रहण का आमंत्रण दिया गया है. उन्होंने कहा कि वो जल्द से जल्द विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे. राज्यपाल ने बहुमत परीक्षण के लिए 28 जुलाई की तारीख तय की है.

हालात नहीं थे काबू में:

  • नीतीश कुमार ने कहा कि जो चीजें कण्ट्रोल में नहीं है, उसके लिए मैं क्या कर सकता हूँ.
  • बिहार की बेहतरी के लिए काम करना है.
  • अलग स्टैंड लेने की जरुरत थी और मैंने अपनी अंतरात्मा की आवाज को सुना.
  • अब इन सब चीजों का कोई मतलब नहीं है.
  • मैंने वो जगह त्याग दी है और जिस तरीके से काम हो रहा था मैंने खुद को अलग कर लिया है.
  • राज्यपाल ने मेरे इस्तीफे को मंजूर कर लिया है.
  • जब तक कोई व्यवस्था नहीं होती तब तक कार्य करने के लिए कहा है.
  • उन्होंने कहा कि ज का चैप्टर एंड हो गया है.
  • जो सरकार है जिसका मैं नेतृत्व कर रहा था, उसमें मुश्किल हो गया था.
  • बिहार के लिए मेरा कमिटमेंट है और मैं बिहार के लिए कार्य करता रहूँगा.
  • मैं किसी को दोष नहीं दे रहा हूँ, मेरे लिए ये संभव नहीं है.
  • मैंने लालू यादव से कहा था कि जो भी आरोप लगे हैं, उसपर आप प्रतिक्रिया दीजिये.
  • जो भी आरोप लगे हैं, एक अवधारणा बनी है, उसके लिए बताना जरुरी है.
  • लेकिन वो भी नहीं हो पा रहा था और माहौल भी ख़राब हो गया था.
  • अगर हम कुछ भी काम करें लेकिन परिचर्चा में एक ही बात थी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें