Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

आदित्य हत्या केस : एक माँ की फरियाद सुनने का नहीं है वक्त नीतीश कुमार के पास

aditya murder case

पटना: आदित्य सचदेवा की हत्या का मामला पीएम मोदी तक पहुँच चुका है। जीतन राम मांझी ने कल प्रधानमंत्री से मांग की कि आदित्य के हत्या मामले की जाँच सीबीआई से कराई जाये।

लेकिन, इस बीच एक ऐसा भी पहलू है जिसको अनदेखा नहीं किया जा सकता है। मृतक की मां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से रो-रोकर फरियाद कर रही है कि उनके बेटे के हत्यारे के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये। मृतक की माँ का आरोप है कि इस केस में जाँच निष्पक्ष तरीके से नहीं की जा रही है और उन्हें डर है कि आरोपी जल्दी ही छुट जायेगा। 

इस मामले वो लगातार मुख्यमंत्री से मिलने की मांग करती रही हैं लेकिन पटना से 100 किलोमीटर दूर मृतक के परिवार से मिलने का मुख्यमंत्री के पास वक्त नहीं है परन्तु उन्हें वाराणसी जाकर यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभा करने का वक्त जरूर मिल जा रहा है।  

मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है और पुलिस के मुताबिक आदित्य की मौत गले में गोली लगने से हुई थी। इसके अलावा आदित्य के शरीर पर किसी तरह के जख्म के निशान नहीं पाए गए।

क्या था पूरा मामला : आदित्य हत्या केस

इस मामले में एसएसपी ने जाँच अधिकारी को कारण बताओ नोटिस दिया है जिसमें सबूत जुटाने में लापरवाही की बात करते हुए स्पष्टीकरण माँगा गया है।

गौरतलब है कि जेडीयू से निलंबित एमएलसी मनोरमा देवी के बेटे ने कथ‍ित तौर पर आदित्य सचदेवा को गोली मारी थी, जिसके बाद आदित्य की मौके पर ही मौत हो गयी थी।

 

Related posts

विजय बहुगुणा: “राहुल के नेतृत्व में कांग्रेस डूब रही है”

Mohammad Zahid
8 years ago

महिलाओं द्वारा चोरी करने के तरीके देख आप दंग रह जायेंगे!

Shashank
8 years ago

नक्सलियों ने महिला सरपंच, उपसरपंच समेत 8 को किया अगवा

Deepti Chaurasia
7 years ago
Exit mobile version