बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने गंगा के बहाव पर बनी एक रिपोर्ट को प्रस्तुत कर फरक्का बराज तोड़ने की सिफारिश की है.अपनी बात को स्पष्ट करते हुए कहा कि फरक्का बराज की वजह से प्रत्येक वर्ष बाढ़ की मुख्य वजह बनती है.

गंगा के अप स्ट्रीम में जमा हो रहा गाद

  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केद्र सरकार से कहा की फरक्का बराज को तोडा जाना बेहद ज़रूरी है.
  • बराज की वजह से हर साल ज्यादा मात्रा में गंगा की अपस्ट्रीम में गाद जमा हो जाता है.
  • जिस कारण गंगा में कम पानी होने के बावजूद बाढ़ जैसी स्थिति आ जाती है.
  • इन तमाम कारणों से खतरनाक स्थिति पैदा होती नाजर आ रही है.
  • मुख्यमंत्री ने इस विषय में कमिटी से भी चर्चा की है.
  • जिसका गठन इस मुद्दे पर अध्ययन करने के लिए किया गया था.
  • इस समिति का गठन पिछले वर्ष किया गया था.

पटना और भागलपुर में आई बाढ़ की वजह बराज

  • राज्य सरकार द्वारा यह भी तर्क दिया गया कि पिछले वर्ष पटना और भागलपुर में जो
  • बाढ़ आई थी उसकी मुख्य वजह फरक्का बराज था.
  • राज्य सरकार द्वारा अपना पक्ष पेश क्र दिया गया है.
  • अब केंद्र सरकार के जवाब का इंतज़ार है.
  • साठ के दशक में इस संरचना का निर्माण किया गया था.
  • फरक्का बैराज को मुख्य रूप से कोलकाता बंदरगाह के लिए बनाया गया था.
  • इस निर्माण का यह भी उद्देश्य था कि पश्चिम बंगाल को पीने वाला पानी उपलब्ध हो सके.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें