बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन में जारी विवाद के बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के करीबी और पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि नीतीश का भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ महज ढोंग है।

महागठबंधन बचाना केवल लालू की जिम्मेदारी नहीं-

‘नीतीश अदालत हैं क्या?’-

  • जद (यू) उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद पर लगे आरोपों का जवाब मांगे हैं
  • इस पर पूर्व सांसद ने कहा कि जद (यू) के प्रवक्ता बोल रहे हैं कि तेजस्वी सभी आरोपों का जवाब दें।
  • नीतीश अदालत हैं क्या?
  • क्या केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उनको आउटसोर्स किया है?
  • आरोपों के जवाब के लिए अदालत है।
  • उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री सभी आरोपों का जवाब पटना में 27 अगस्त को होने वाली रैली में देंगे।
  • उन्होंने कहा कि जिन्होंने पिछले विधानसभा में महागठबंधन को वोट दिया है, वे कहीं से तेजस्वी को दोषी नहीं मानते।यह भी पढ़ें: चुनाव के पहले ही नीतीश कुमार ने पलटी बाजी, देंगे UPA का साथ!

यह भी पढ़ें: बिहार गैंगरेप: CM नीतीश कुमार ने कहा, अपराधियों को बख्शा नहीं जायेगा!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें