हाल ही में देश छोड़ लंदन में जा बसे बिज़नेस टाइकून विजय माल्या के गोवा में बने आलीशान बंगले को नीलम करने हेतु किया गया था प्रयास जो विफल रहा.

बिना बोली के खत्म हुई नीलामी :

  • हाल ही में विजय माल्या की किंगफिशर कंपनी के गोवा में बने आलीशान विला की नीलामी हुई.
  • बताया जा रहा है कि यह नीलामी बिना किसी बोली के ही खत्म हो गई.
  • ई-ऑक्शन के द्वारा कराई गयी इस नीलामी में इस विला की बेस कीमत 85 करोड़ रखी गयी थी.
  • आपको बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई में 17 बैंकों ने मिलकर इस विला की नीलामी रखी थी.
  • ऑनलाइन नीलामी सुबह 11:30 बजे से 12:30 बजे तक होनी थी.
  • गौरतलब है कि विजय माल्या के इस विला के लिए एक भी बिड नहीं आई जिसके बाद नीलामी को खत्म कर दिया गया.
  • बताया जाता है कि विजय माल्या कभी इस विला में आलीशान पार्टियां करते थे.
  • यूनाइटेड स्पिरिट्स के साथ लंबी कानूनी लड़ाई के बाद इस साल मई में विला का कब्जा बैंकों को मिला था.
  • बैंकों ने इच्छुक बोलीदाताओं के लिए विला के निरीक्षण के लिए 26-27 सितंबर तथा 5-6 अक्टूबर की तारीख रखी थी.
  • इन चार दिनों में करीब आधा दर्जन यूनिट्स ने विला का निरीक्षण किया था.
  • जिसके बाद बैंकों द्वारा कराई गयी इस नीलामी में एक भी बिड नहीं आयी.

यह भी पढ़ें : भारत के इस वार से बच नहीं सकेगा पकिस्तान, होगी हर कोने पर नज़र!

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें