कश्मीर में पिछले कई दिनों से रहे गर्म माहौल के बीच प्रधानमंत्री मोदी की केंद्र सरकार ने कहा कि लगातार हिंसा फ़ैलाने में शामिल लोगों से कोई समझौता नहीं होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य के विकास हेतु कार्य अभी हुए वे पिछले 60 सालों में नहीं हुए है।

बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उपद्रव :

  • केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली ने कहा कि कश्मीर में पथराव करने वाले लोग सिर्फ दुष्ट प्रदर्शनकारी हैं।
  • इनका कार्य पुलिस और सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर घाटी में अशांति फैलाना है।

आतंकवादियों के खात्मे को म्यांमार में घुसी भारतीय सेना !

  • उन्होंने इस संवेदनशील मुद्दे पर पाकिस्तान की भूमिका की भी जमकर आलोचना की।
  • जेटली जी ने कहा कि भारत से कई बार युद्ध के बाद भी पाकिस्तान यह राज्य हासिल करने में असफल रहा है।
  • इसी वजह से वह घाटी में लगातार अशांति फैला रहा है।
  • प्रधानमंत्री मोदी ने भी साफ़ कह दिया है कि अब घाटी में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
  • साथ ही देश की सुरक्षा और अखंडता और हिंसा में शामिल लोगों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
  • आपको बता दें कि कश्मीर में पिछले 44 दिनों से अशांति के चलते कर्फ्यू लगा हुआ है।
  • इस मुद्दे पर जेटली जी ने कहा कि पाकिस्तान अलगाववादियों के साथ मिलकर लगातार भारत की अखंडता पर वार कर रहा है।
  • जिसका बहुत ही जल्द उसे गंभीर परिणाम भुगतना होगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें