रेलवे ने सांसदों की खातिरदारी करने की पूरी तैयारी कर ली है । सांसदों और उनको परिवार को रेल यात्रा के दौरान कोई परेशानी न हो, इसके लिए रेलवे ने देश के 59 रेलवे डिविजन को निर्देश दिए हैं की हर डिविजन में एक-एक नोडल ऑफिसर बनाएं जाएं । नोडल ऑफिसर की जिम्मेदारी होगी की वह इलाके के उन स्टेशनों की जानकारी रखें जहां सांसद ज़्यादातर आते-जाते हैं। सिर्फ इतना ही नही स्टेशन मास्टर या स्टेशन सुपरीटेंडेंट को सांसदों के लिए कंफर्म टिकट की व्यवस्था भी करनी होगी। साथ ही इसकी ये भी ज़िम्मेदारी होगी की रेलवे स्टेशन पर सांसद को पूरा आराम मिले और उन्हें कोई तकलीफ ना हो।

रेलवे के इस फैसले का विरोध कर रहे रेल यात्री

  • सांसदों की खातिरदारी की तैयारी कर रही है भारतीय रेल
  • रेलवे ने अपने 59 रेलवे डिविजन को नोडल ऑफिसर बनाने के लिए निर्देश दिए हैं।
  • इन नोडल ऑफिसर का काम होगा की सांसदों को रेल यात्रा के दौरान कोई परेशानी न हो इसका बात का ख़याल रखें।
  • साथ ही नोडल ऑफिसर को इस बात की भी जानकारी रखनी होगी की किन स्टेशनों सांसद ज्यादा आते जाते हैं।
  • स्टेशन मास्टर या स्टेशन सुपरीटेंडेंट को भी सांसद और सांसद के परिवार के लोगों की पूरी जानकारी भी रखनी होगी।
  • साथ ही उनके लिए कंफर्म टिकट की व्यवस्था भी करनी है।
  • रेलवे बोर्ड से भेजे गए निर्देश के मुताबिक, स्टेशन पर सांसद को पूरा आराम मिले।
  • उन्हें कोई तकलीफ ना हो इस बात का ख्याल रखना है।
  • सांसदों के लिए नोडल अफसर नियुक्त करने के रेलवे के फैसले को आम यात्री अनुचित मान रहे हैं।
  • यात्रियों का कहना है कि आम आदमी से हवाई यात्रा के बराबर किराया वसूल कर रही है भारतीय रेल।
  • इसके बाद भी रेलवे सुविधाएं मुहैया नहीं करा पा रहा, लेकिन सांसदों को अतिरिक्त सुविधा दे रहे।
  • जो कि बिलकुल गलत है।
  • यात्रियों का कहना है कि सांसदों को रेलवे पहले से ही मुफ्त यात्रा पास दे रही हैं।

ये भी पढ़ें :घाटी में नहीं थम रही मुठभेड़ की गूँज एक आतंकी ढेर 12 नागरिक घायल

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें