जम्मू कश्मीर के उरी में आतंकी हमले को 10 दिन पूरे हो चुके हैं. भारत पाकिस्तान के रिश्तों को लेकर सोशल मीडिया भी गरमाया दिख रहा.कुछ  दिन पहले भारत सरकार की तरफ से एक वेबसाइट जारी की गई थी जिस पर जमा होने वाली राशि शहीद के परिजनों को देने का फैसला हुआ था.

  • उरि हमले को दस दिन हो गए हैं इन दिनों में हमने सोशल मीडिया पर देशभक्ति का सैलाब ला दिया
  • मोबाइल, इंटरनेट पर देशभक्ति के खूब संदेश वायरल हो रहे हैं, मदद की बातें हो रही हैं
  • लेकिन लोग  आर्मी फंड में पैसे जमा करने में कंजूसी कर रहे हैं.
  • आर्मी फण्ड आपसे लाखों या हज़ारों में  नहीं कुछ मदद की मांग कर रही

अगर आप भी सही मायने में देशभक्ति दिखाते हुए शहीदों के परिवारों की मदद करना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी

फंड का नाम- Army welfare fund battle casualties
एकाउंट नंबर- : 90552010165915
बैंक- सिंडिकेट बैंक, साउथ ब्लॉक, नई दिल्ली
ब्रांच कोड- 9055
IFSC: SYNB0009055

  • यह मदद आने वाले वक़्त में शहीदों के परिवार के काम आएगी

  • शहीद के परिवार शहादत का बदला लेने की मांग कर रहे हैं
  • लेकिन बदले से भी बड़ा सवाल इन परिवारों के सामने हैं भविष्य का.
  • शहीदों के परिवारों को कौन सहारा देगा. बच्चों की पढ़ाई लिखाई
  • बूढ़े माता पिता पत्नी भाई बहन इन सबका क्या होगा.
  • सरकार ने जो किया सो किया.
  • इस समय से जो सबसे अहम सवाल है कि हमने, आपने इस देश ने शहीद सैनिकों के इन परिवारों के लिए क्या किया?
  • देशभक्ति दिखाने के लिए मदद के सैकड़ों संदेश कभी फेसबुक पर कभी ट्विटर पर कभी व्हाट्सअप पर दिखाई दिए
  • लाखों की तादाद में ऐसे संदेश एक दूसरे को भेजे गए.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें