नोटबंदी के बाद बैंक खातों में काफी मात्रा में धनराशि जमा हुई. ऐसे में चौंकाने वाली बात यह है कि जनधन खाते जिनमे एक सीमा तक धन राशि जमा हो सकती है. परंतु जो मामला सामने आ रहा है उसमे जमा करने की लिमिट से ज्यादा धनराशि जमा कराई गई है.

जमा राशि पहुंची 87,000 के पार :

  • खबरों के अनुसार नोटबंदी के बाद जनधन खातों में जमा राशि सीमा से दोगुनी जमा की गयी है.
  • बताया जा .रहा है कि यह राशि अब 87,000 करोड़ के पार पहुंच गई है.
  • जिसके बाद अब कर विभाग की जनधन खातों पर नजर है.
  • कर विभाग ऐसे खातों पर भी नजर बनाए हुए है जिनमें कम मात्रा में धनराशि जमा कराई गई है.
  • 10 दिसंबर से 23 दिसंबर के बीच 48 लाख जनधन खातों में कुल जमा राशि 41,523 करोड़ पाई गई.
  • नोटबंदी से पहले इन खातों में 45,637 करोड़ रुपये जमा थे.
  • इन दोनों को मिलाकर कुल जमा राशि तकरीबन 87,160 करोड़ हो जाती है.
  • सरकारी निर्देशों के मुताबिक जनधन खातों में 50,000 रुपये जमा किए जा सकते हैं.
  • परंतु इनमें इस सीमा से कहीं ज्यादा धनराशि जमा की गई है.
  • इस पर आयकर विभाग आईटी कानून के तहत खाताधारकों से पूछताछ करेगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें