[nextpage title=”Shahjahanpur Dance ” ]

देश में 500 और 1000 के नोट अमान्य जाने के बाद से काला धन को दबाये बैठे हुए लोग आयकर विभाग की नजरों से बचने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। काला धन रखे हुए लोग किसी भी तरह से इन नोटों से छुटकारा पाने की जुगत में हैं। कोई इन नोटों को नदियों में बहा रहा है, तो कोई नोटों को सड़क किनारे फेंक रहा है। लेकिन शाहजहाँपुर में इन नोटों को खपाने का बेहद हैरान कर देने वाला तरीका अपनाया गया है। यहाँ पर लोग 500 और 1000 की नोटों को बार बालाओं पर लुटा रहे हैं। स्टेज पर चल रहे बार बालाओं के डांस पर लोगों की अमीरी खुलकर सामने आ रही है।

[/nextpage]

[nextpage title=”Shahjahanpur Dance 2″ ]

https://youtu.be/kTNVUIEFqHc

शाहजहांपुर के थाना सिंधौली में इन दिनों रामलीला चल रही है, जहाँ पर काले धन को खपाने के लिए अवैध रूप से डांस पार्टी लगाई गई हैं। यहां पर बार बालाओं का डांस देखने के लिए काला धन रखने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा है। लोग बार बालाओं पर 500 और 1000 के नोटों की बारिश करने में लगे हुए हैं। बार बालाएं और डांस मंडली से जुड़े सभी लोग रुपयों को लूटने के काम में लगे हैं।

शाहजहांपुर एसपी केबी सिंह ने बताया कि उन्होंने इस घटना पर संज्ञान लि‍या है। रामलीला में पुलिस भेजी जा रही है। डांस मंडली के खिलाफ कार्यवाई की जाएगी।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें