नोट बंदी के बाद देश भर में बैंकों और एटीएम के बाहर लगने वाली लम्बी लाइनों को कम करने का रास्ता सरकार ने तलाश लिया है । बता दें कि कई स्थानों से शिकायत आ रही थी कि लोग बार बार बैंकों और एटीएम की लाइनों में लग कर नोट बदलवाने का प्रयास कर रहे हैं जिससे दूसरों को मौका नही मिल पा रहा है तथा ये लाइने ख़त्म होने का नाम नही ले रहीं हैं । इस समस्या को देखते हुए सरकार ने नया फरमान लागू किया है । वित्त सचिव शक्तिकांत दास ने आज प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि नोट बदलने के लिए आने वालों लोगों के हाथ की उँगलियों में मतदान की तर्ज स्याही का निशान लगाया जाएगा। ये स्याही भी मतदान कि स्याही की तरह ही होगी जिसे हटाया नही जा सकेगा।

इंक लगने से बार-बार लाइन में लगने वालों की हो सकेगी पहचान

  • नोट बंदी के बाद एटीएम और बैंकों में लाइन का सिलसिला कम होने का नाम नही ले रहा है।
  • बता दें कि कई स्थानों से शिकायत आ रही थी कि नोट बदलवा कर लोग वापस लाइनों में लग जा रहे हैं।
  • जिससे दुसरे लोगों को मौका नही मिल पा रहा है।
  • सरकार ने इस समस्या से निपटने का रास्ता निकाल लिया है।
  • वित्त सचिव ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि “जैसी स्याही वोटिंग के वक्त उंगली में लगाई जाती है,
  • वैसी ही स्याही अब नोट बदलवाने के बाद भी लगाई जाएगी।”
  • उन्होंने ये भी बताया कि ‘इस स्याही को आसानी से हटाया नहीं जा सकेगा।’
  •  स्याही लगाने से बार बार लाइन में लगने वालों की पहचान हो सकेगी।
  • और इससे अब लम्बी लाइनों में लगे लोगों को भी राहत मिल सकेगी।
  • यही नही वित्त सचिव सकती कान्त दास ने बताया कि जन-धन खातों पर भी नज़र रखी जा रही है।
  • उन्होंने बताया कि जन-धन खातों में राशि जामा करने कि सीमा तय की गई है।
  • जिसके अंतर्गत जन-धन खातों में सिर्फ 50 हज़ार रुपये ही डाले जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें :पकिस्तान ने फिर तोड़ा सीज़फ़ायर, अखनूर के गाँव को बनाया निशाना!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें