तमिलनाडु में मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी खीचतान खत्म होने का नाम नहीं ले रही है.ओ.पन्नीरसेल्वम और एआईएडीएमके की महासचिव शशिकला के मध्य पार्टी का प्रभार और मुख्यमंत्री पद की होड़ अभी भी जारी है.ताज़ा खबर है की  ओ.पन्नीरसेल्वम ने  बैंक ऑफ इंडिया को निर्देश दिया है कि बिना उनकी सहमती से पार्टी अकाउंट से पैसों का लेनदेन ना हो.

पार्टी अकाउंट बैंक ऑफ़ इंडिया में मौजूद

  • तमिलनाडु में राजनीतिक संकट और भी गहराता जा रहा है.
  • इन्ही सबके बीच पार्टी का अकाउंट जो बैंक ऑफ़ इण्डिया में मौजूद है.
  • उसे किसी और के द्वारा संचालन ना करने का आदेश दिया है.
  • पन्नीरसेल्वम पार्टी के कोषाअध्यक्ष हैं.
  • बैंक ऑफ़ इण्डिया को इस बारे में पत्र लिखकर आदेश दिया गया है.

    मैलापोर क्षेत्र में पार्टी के दोनों बैंक स्थित हैं.

  • पत्र करुर व्यासा बैंक और बैंक आफ इंडिया के मुख्य प्रबंधकों को लिखा गया है.
  • पत्र में उन्होनें पार्टी की काफी बातें उठायी हैं.
  • उन्होनें बोला जयललिता के निधन के बाद पार्टी अन्नाद्रमुक महासचिव का पद.
  • अभी भी खाली हैं.संविधान के नियम 20, उपखंड दो के तहत
  • अभी भी इस पद के दावेदार का चुनाव होना बाकी है.
  • जब तक इस पद पर कोई बैठ नहीं जाता.
  • पार्टी अकाउंट की जिम्मेदारी मुझ पर है.
  • आज तमिलनाडु के गवर्नर तमिलनाडु पहुँच जायेंगें.
  • पार्टी में जारी सियासी रंग अब नए मोड़ लेते नजर आयेंगें.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें