ओडिशा में भुवनेश्वर के बाहरी इलाके में एक हादसा हो गया है. यहाँ एक यात्री बस पलट जाने से करीब 40 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पश्चिम बंगाल के मिदनापुर से आ रही यह बस ओडिशा के बौद्ध स्थल धौली में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है.

बस में सवार थे 65 यात्री :

  • ओडिशा के भुवनेश्वर के बाहरी क्षेत्र में एक हादसा हो गया है
  • खबर है कि यहाँ पश्चिम बंगाल के मिदनापुर से आ रही एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है
  • जिसमे करीब 40 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं
  • बता दें कि इस बस में चार बच्चों सहित 65 यात्री सवार थे.
  • जिसके बाद घायलों को भुवनेश्वर में स्थित कैपिटल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
  • वहीं, कुछ घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है.
  • राज्य के पर्यटन मंत्री अशोक पांडा ने बताया कि चालक ने एक मोड़ पर बस पर नियंत्रण खो दिया,
  • जिस कारण यह हादसा हो गया है
  • उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में ऐसा लग रहा है कि यह हादसा ब्रेक फेल होने के कारण हुआ है.
  • अशोक पांडा बोले कि राज्य सरकार घायलों को निशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराएगी.

यह भी पढ़ें : गणतंत्र दिवस पर हो सकता है लोन वुल्फ हमला, सुरक्षा एजेंसियाँ अलर्ट!

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें