देश के कई हिस्से में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जहां असम बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है, छत्तीसगढ़ में बीते तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है, वहीं ओडिशा में भारी बारिश के चलते रेलमार्ग पर एक पुल बह गया। इस कारण कई रेलगाड़ियों का आवागमन रोक दिया गया है।

यह भी पढ़ें… भारी बारिश में बहा बद्रीनाथ हाइवे, कई राज्यों में नदियां उफान पर!

भारी बारिश के कारण बह गया पुल :

  • बस्तर सीमा से लगे ओडिशा में भारी बारिश के चलते रेलमार्ग पर एक पुल बह गया।
  • ऐसी स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार ने बस्तर में कार्यरत वायुसेना के हेलीकॉप्टर को बचाव कार्य के लिए रविवार शाम ओडिशा रवाना किया गया।
  • बस्तर संभाग में हो रही वर्षा से इंद्रावती, शबरी, शंकनी-डंकनी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।
  • जगदलपुर में इंद्रावती नदी का जलस्तर खतरे के निशान से तीन मीटर नीचे है।

यह भी पढ़ें… देश के अलग-अलग हिस्सों में आफत की भारी बारिश जारी!

रेलमंडल के जनसंपर्क अधिकारी ने दी जानकारी :

  • दक्षिण-पूर्व रेलवे वाल्टेयर रेलमंडल के जनसंपर्क अधिकारी जयराम बिरलंगी ने इस संबंध में जानकारी दी।
  • उन्होंने बताया कि ओडिशा में हो रही भारी बारिश के कारण कोरापुट-रायगाड़ा रेल मार्ग पर एक पुल बह गया है।
  • इससे छत्तीसगढ़ आने-जाने वाली दर्जनों रेलगाड़ियां प्रभावित हुई हैं।

यह भी पढ़ें… गुजरात: भारी बारिश से कई हिस्सों में बाढ़!

रविवार को टूटा पुल :

  • घटना रविवार सुबह करीब 11 बजे की है।
  • जिस समय रेलवे का पुल टूटा, उस समय वहां से एक मालगाड़ी गुजरने वाली थी।
  • जिसे वहां तैनात गैंगमेन ने एक किलोमीटर दूर जाकर रुकवा दिया।
  • इससे एक बड़ा हादसा टल गया।
  • थिरूवेली स्टेशन के पास स्थित करीब 125 मीटर लंबे रेल पुल (ब्रिज नंबर 588) के दो खंभे बाढ़ से बह गए।
  • पुल के टूटने से टिटलागढ़-रायगढ़ा के बीच आवागमन पूरी तरह ठप है।

यह भी पढ़ें… बिहार में आंशिक बदरी, मप्र में भारी बारिश की चेतावनी!

दूसरी लाइन में भी रोका गया आवागमन :

  • उन्होंने कहा दूसरी लाइन में भी आवागमन रोक दिया गया है और बारिश थमने के बाद पुल की जांच की जाएगी।
  • जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि जांच के बाद ही तय किया जाएगा कि ट्रेन चलाई जाए या नहीं।
  • उन्होंने कहा कि हादसे के बाद तत्काल इस मार्ग से गुजरने वाली 11 ट्रेनें रद्द कर दी गईं।
  • आगे कहा कि चार रेलगाड़ियों का मार्ग बदल कर चलाया जा रहा है, एक दर्जन से अधिक रेलगाड़ियों की दूरी घटा दी गई है।

वीडिया साभार- ANI

यह भी पढ़ें… अमरनाथ बस हादसे में मरने वालों में यूपी के 3 श्रद्धालु भी शामिल!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें