[nextpage title=”Lt Umer Fayaz video” ]

जम्मू-कश्मीर के कुलगांव के रहने वाले लेफ्टिनेंट उमर फयाज आज इस दुनिया में नही है। इस दुनिया में वो इसलिए नहीं हैं क्योंकि वह कश्मीरी बाद में उससे पहले वो हिंदुस्तानी थे। महज 23 साल की उम्र में उमर फयाज देश के लिए कुर्बान हो गए। उमर के दिल में देश सेवा की भावना थी जो दहशतगर्दों को रास नही आई इसलिए उन्हें 10 मई को कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने उन्हे अगवा कर गोलियों से उनका सीना छलनी कर दिया। उमर फयाज के जाने के बाद उनके दोस्तों ने एक मार्मिक वीडियो बनाया है, जिसे देखने के बाद आपके आंखों में आंसू आ जाएंगे।

दोस्तों द्वारा बनाया गया वीडियो हुआ वायरल :

[/nextpage]

[nextpage title=”Lt Umer Fayaz video” ]

देखिए वीडियो “मैं उमर फयाज बोल रहा हूं”…

  • 13 मई को इंडिया गेट पर शाम 7 बजे कैंडल मार्च निकालकर लेफ्टिनेंट उमर फयाज को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
  • इस वीडियो को कैंडल मार्च के बाद होने वाली सभा में दिखाया जाएगा।
  • शहीद उमर के दोस्तों द्वारा बनाये गये वीडियो को फयाज की जुबानी कहा गया है…
  • जिसमें मार्मिक स्वर में कह रहे हैं कि ‘मैं उमर फयाज, मेरे वालिद एक किसान।
  • मैं उनका इकलौता बेटा। मेरा शौक हॉकी खेलना। अभी 8 जून को मैं 23 पार करने वाला हूं।
  • ये मेरी मां जमीला है। पर ये रो क्यों रही है? क्योंकि मैं अब जिंदा नहीं हूं।’ 
  • 10 मई को कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने लेफ्टिनेंट उमर को उस वक्त अगवा करके हत्या कर दी, जब वह अपने रिश्तेदार के घर शादी में गए थे।
  • उमर के हत्या के पीछे हिज्बुल मुजाहद्दीन का हाथ बताया जा रहा था।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें