पूर्व केन्द्रीय एवं वित्त मंत्री पी चिदम्बरम ने नोटबंदी पर बयान दिया है.उन्होंने बोला  केवल नोटबंदी आगामी चुनावों पर असर नहीं कर सकती.भारत में पांच राज्यों पर होने वाले विधानसभा चुनाव चार फरवरी से शुरू हो रहे हैं.

हर राज्य का अलग मुद्दा

  • पी चिदम्बरम अंजना दत्ता फाउंडेशन लांच पर संबोधन दे रहे थे.
  • उन्होंने बोला हर राज्य के अपने अलग मुद्दे होते है.
  • पंजाब में नशामुक्ति का मुद्दा व्याप्त है.
  • इसी  तरह से गोवा में और अन्य राज्यों में अलग तरह के मुद्दे व्याप्त है.
  • उत्तर प्रदेश चुनाव को उन्होंने त्रिकोणीय मुकाबला बताया.

केवल एक मुद्दा चुनाव पर असर नहीं डाल सकता

  • नोटबंदी पर पी चिदम्बरम बोल्रे भी ये मुद्दा गरमाया हुआ है.
  • लोग इसका समर्थन कर रहे हैं.धीरे धीरे लोगों का जोश ठंडा होता नजर आएगा.
  • अभी लोगों को कुछ समझ नहीं आ रहा है.
  • जब सारे प्रभाव सामने आयेंगें तो खुद पता चल जाएगा
  • नोटबंदी सही थी या गलत.
  • देश से भ्रष्टाचार को भगाना इतना आसान नहीं है.
  • काले धन की जड़ों को काटना होगा तभी कुछ सकारत्मक होता नजर आएगा.
  • पांच सौ हजार के नोट बंद कर भारतीय अर्थव्यवस्था पर भारी नुकसान पड़ा है.
  • भारतीय इकॉनमी में गिरावट दर्ज की गयी है.
  • जिससे उबर पाना अभी मुश्किल नाजर आ रहा है.
  • आने वाला वक़्त सारी बातों को साफ़ क्र देगा.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें