Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

सांसद आदर्श ग्राम योजना: जयापुर को छोड़ नहीं हुआ किसी अन्य गांव का आदर्श विकास!

Saansad adarsh gram yojna

Saansad adarsh gram yojna

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनावों के बाद प्रत्येक सांसद को एक गांव गोद लेने तथा 2016 तक उस गांव को आदर्श गांव में विकसित करने का लक्ष्य बनाया था। प्रधानमंत्री मोदी की यह योजना उनकी कई अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है, लेकिन इस योजना के मार्गदर्शक मंडल को मार्गदर्शन की आवश्यकता है।

Prime Minister Modi’s Jayapur Adarsh Gram

सांसद आदर्श ग्राम योजना:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सांसद आदर्श ग्राम योजना देश के गांवों के विकास और उनमें मूलभूत सुविधाओं को विकसित करने की एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के तहत सभी सांसदों को अपने संसदीय क्षेत्र से प्रत्येक वर्ष 5 गांवों का चयन कर, उन्हें आदर्श गांवों में विकसित करने का लक्ष्य था। इस योजना के लिए वही गाँव चुना जा सकता है, जिसमें मूलभूत सुविधाओं की कमी हो और उसकी आबादी 3 से 5 हज़ार के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा गांव में न्याय पंचायत का होना अनिवार्य है।

Murli Manohar Joshi’s Adarsh Gram

सांसद नहीं दिखा रहे रूचि:

सांसद आदर्श ग्राम योजना यक़ीनन एक महत्वपूर्ण योजना है, देश के गांवों के विकास के लिए। गांवों के विकास के क्रम में यदि कुछ सांसदों को छोड़ दिया जाये तो, अन्य सांसद इस योजना के लिए किसी भी प्रकार की कोई रूचि नहीं दिखा रहे हैं। ग्रामीण विकास मंत्रालय के मुताबिक देश के 112 सांसद ऐसे हैं जिन्होंने कोई गांव चुना ही नहीं है।

सूबे के आदर्श ग्रामों की हकीक़त:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, सपा प्रमुख मुलायम सिंह, बसपा सुप्रीमो मायावती, सोनिया गाँधी, मुरली मनोहर जोशी आदि प्रमुख व्यक्तित्व सूबे से सांसद हैं।

आदर्श ग्राम योजना सफल और विफल?

इसमें कोई दो राय नहीं है कि, सांसद आदर्श ग्राम योजना प्रधानमंत्री मोदी की दूरगामी योजनाओं में से एक है। परन्तु योजना बनाने और उसे क्रियान्वयन में लाना दो अलग बातें हैं, आदर्श ग्रामों की ताज़ा हालत ये बयान कर रही है कि, जनता के प्रतिनिधि जनता के विकास से काफी दूर हैं। देश के कई सांसदों ने काम न होने का कारण सांसद निधि का कम होना बताया तो, कोई सांसद गांव चुनकर अपने वोट बैंक को नाराज़ नहीं करना चाहता। बेशक, ये योजना विकास के नए आयाम गढ़ सकती है, पर उसके लिए जनता के हर प्रतिनिधि को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी।

Related posts

मेरे समर्थन में अधिकांश दल : वेंकैया नायडू

Namita
7 years ago

कांग्रेस ने नाथूराम गोडसे के स्मारक के निर्माण का किया विरोध!

Vasundhra
7 years ago

बिहार: चारा घोटाले से जुड़ी कई अहम फाइलें गायब

Kamal Tiwari
8 years ago
Exit mobile version