हाल ही में पीएम मोदी का संसद में आगमन हुआ परंतु भारी हंगामे के बीच वे खामोश दिखाई दिए. जिसके बाद संसद के भीतर और बाहर संग्राम जारी है. नोटबंदी के विरोध में करीब-करीब पूरा विपक्ष एकजुट हो गया है.

200 सांसदों ने दिया धरना :

  • हाल ही में सरकार के नोटबंदी के फैसले पर पूरा विपक्ष एकजुट हो भारी हंगामा कर रहा है.
  • इस हंगामे में कांग्रेस, टीएमसी, जदयू, माकपा, भाकपा, एनसीपी, बसपा और राजद जैसे दल शामिल हैं.
  • गौरतलब है कि करीब 200 सांसदों ने संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष धरना दिया.
  • जिसके बाद अब विपक्ष ने 28 नवंबर को आक्रोश दिवस मनाने का ऐलान किया है.
  • जिसके तहत 28 नवंबर को सभी राज्यों में धरने प्रदर्शन होंगे.
  • लेफ्ट पार्टियां पूरे 24 से 30 नवंबर तक प्रदर्शन करेंगी.
  • आपको बता दें की नोटबंदी को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार को खूब खरी-खोटी सुनाई.
  • उन्होंने मोदी पर घोटाले का आरोप लगाया साथ ही उनको संसद में विपक्ष को सुनने की चुनौती भी दी है.
  • इस मुद्दे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने भी मोर्चा खोल रखा है.
  • ममता नोटबंदी के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन के लिए जंतर-मंतर पहुंची हैं.
  • इसके अलावा इस मुद्दे पर सपा के मुखिया मुलायम सिंह का कहना है कि पीएम घमंड में हैं.
  • बीएसपी सुप्रीमो मायावती नोटबंदी को लेकर बुधवार को सदन के बाहर से हमला किया.
  • उनका कहना था कि जब पीएम ने इतना अच्छा काम किया है तो वह संसद आने से क्यों डर रहे हैं.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें