लोकसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने के बाद दिवंगत नेताओँ को श्रद्धांजलि देकर गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया। लेकिन राज्य सभा में नोट बैन को लेकर विपक्ष ने जम कर हंगामा काटा । कोंग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार ने नोट बैन करने का फैसला गलत वक़्त पर लिया है । वहीँ बसपा सुप्रीमो मायावती ने सरकार पर आरोप लगाया कि भाजपा ने अपना काल धन पहले ही सफ़ेद कर लिया है । इन सब के साथ ही विपक्ष के नेताओं ने प्रधानमंत्री को राज्य सभा बुलाने कि मांग की है। मायावती , गुलाम नबी आज़ाद जैसे दिग्गज नेताओं ने कहा कि पीएम मोदी तो अपनी बात टीवी चैनलों और अखबारों के ज़रिये कह जाते हैं पर हमारी बात भी उन तक पहुंचे इसके लिए उन्हें राज्य सभा में बुलाया जाए ।
राज्य सभा में आनंद शर्मा ने नोट बैन पर उठाये सवाल तो वही पियूष गोयल ने कहा बेईमान इससे दुखी
- देश भर में नोट बैन का मुद्दा गरमाया हुआ है ।
- राज्य सभा में कांग्रेस सांसद आनद शर्मा ने कहा कि नोट बंदी का फैसला गलत वक़्त पर लिया गिया।
- उन्होंने ये भी कहा कि मजदूर , किसान और गरीब तबका इस फैसले से परेशान है।
- शर्मा ने सवाल उठाते हुए कहा कि पैसा निकालने पर पाबंदी लगाने का हक सरकार को किसने दिया।
- उन्होंने नोट बंदी कि गोपनीयता पर भी सवाल उठाये।
- शर्मा पर पलटवार करते हुए बीजेपी सांसद पियूष गोयल ने कहा कि देश पीएम के इस फैसले से खुश है।
- उन्होंने कहा कि लोग इस फैसले में पीएम मोदी के साथ हैं।
- पियूष ने कहा नोट बंदी के फैसले से जहाँ ईमानदार लोगों का सम्मान हुआ है।
- वहीँ बेईमान लोगों का इससे नुकसान हुआ है ।
- इसके साथ ही विपक्ष के नेताओं ने पीएम को राज्य सभा में बुलाने कि मांग भी कि है।
- बता दें कि गुलाम नबी आज़ाद , आनद शर्मा , मायावती जैसे दिग्गज नेताओं ने पीएम को बुलाने कि मांग की है।
ये भी पढ़ें :राज्यसभा शुरू होते ही नोट बंदी पर बरसे आनंद शर्मा
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....