बुधवार 16 नवम्बर से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो चुका है, पहले दिन लोकसभा जहाँ 17 नवम्बर की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित हो गयी, वहीँ राज्य सभा की कार्यवाही काफी हंगामेदार रही। केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले पर विपक्ष ने जमकर हल्ला मचाया। इतना ही नहीं विपक्ष ने केंद्र सरकार पर नोटबंदी की आड़ में घोटाले का भी आरोप लगा दिया।

नोटबंदी से हो रही है जनता को परेशानी के खिलाफ लड़ें-सोनिया गाँधी:

  • सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने अपने सांसदों से कहा है कि,
  • “लोगों को हो रही तकलीफ के लिए मजबूती से लड़ें”।
  • साथ ही प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोनिया गाँधी ने कहा है कि, सरकार की नौटंकी न चलने दें।
  • वहीँ ऐसी ख़बरें भी मिल रही हैं कि, कांग्रेस नोटबंदी के मुद्दे पर लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव भी ला सकती है।

राज्यसभा में जमकर बरसे आनंद शर्मा:

  • कांग्रेस के राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा ने राज्यसभा में जमकर केंद्र सरकार पर हमला बोला।
  • उन्होंने कहा कि, नोटबंदी के फैसले से देश का किसान, मजदूर और आम आदमी परेशान है।
  • आनंद शर्मा ने कहा कि, किसान को बीज के लिए पैसे चाहिए और आज किसान बैंक में 2000 रुपये के लिए लाइन में खड़ा है।
  • उन्होंने आगे कहा कि, नोटबंदी से देश में कैश का संकट खड़ा हो गया है।
  • वहीँ आनंद शर्मा ने आगे कहा कि, किसान धोती में क्रेडिट कार्ड नहीं रखता है।
  • उन्होंने आगे कहा कि, सरकार ने सभी को अपराधी बना दिया है, भारत को कालाबाजारियों का देश बना दिया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें