ठहरिए, अगर आप भारतीय रेल से यात्रा करने जा रहे हैं और आप यदि ईमेल या अन्य माध्यम से टिकट कराये हैं जो अब तक रिजर्वेशन कंफर्म नहीं हुई है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। 1 अप्रैल से आपकी वेटिंग लिस्ट की यह समस्या खत्म होने जा रही है। जी हां आपने सुना है, भारतीय रेल (IRCTC) 1 अप्रैल को आपको कहेगी हैप्पी फर्स्ट अप्रैल।

1 अप्रैल से शुरू होगी रेलवे की नई योजना:

  • यदि आपने मेल या एक्सप्रेस ट्रेन का टिकट बुक किया है और आपका नाम वेटिंग लिस्ट में है।
  • तो आपको एक अप्रैल से राजधानी या शताब्दी ट्रेनों में सफर करने का मौका मिल सकता है।
  • बशर्ते कि आपने टिकट बुक कराते समय विकल्प चुना हो।
  • IRCTC ने एक अप्रैल से नई योजना शुरू करने जा रही है।
  • इसके तहत वेटिंग लिस्ट यात्रियों को उस रूट की अगली वैकल्पिक ट्रेन में कंफर्म सीट मिल सकती है।
  • जानकर खुशी होगी कि इस योजना के मुताबिक यात्रियों से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।
  • इसके साथ ही ‘ना ही किराए में अंतर के लिए कोई रिफंड (रकम वापसी) दिया जाएगा’।

विकल्प टिकट योजना:

  • 1 अप्रैल से शुरू होने वाली योजना का नाम है विकल्प टिकट योजना।
  • इसे तहत मुख्य मार्गों- राजधानी, शताब्दी, दुरंतो या सुविधा जैसी अन्य विशेष सेवा वाली ट्रेनों में खाली रह चुकी सीटों को भरा जाएगा।
  • ज्ञात हो कि रेलवे को विभिन्न कारणों से टिकट कैंसल होने से यात्रियों को साल में करीब 7,500 करोड़ रुपये (रिफंड) करना पड़ता है।
  • गौरतलब है कि इस योजना से रेलवे दोहरा लक्ष्य को पूरा करेगी।

करीब 150 ट्रेनों में चल रही है यह योजना:

  • विकल्प टिकट योजना देश के करीब 150 ट्रेनों में चल रही है।
  • रेलवे के पायलट प्रोजेक्ट के तहत चल रही है यह योजना।
  • जो फिलहाल दिल्ली-हावड़ा, दिल्ली-चेन्नई, दिल्ली-मुम्बई और दिल्ली-सिकंदराबाद के बीच चल रही है।
  • इसके साथ ही देशभर में करीब 150 ट्रेनों में विकल्प टिकट योजना चलाई जा रही है।
  • इस योजना से रेलवे को कफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
  • रेल मंत्रालय अब इसे देश के सभी ट्रेनों में लागू करने के लिए 1 अप्रैल 2017 का दिन तय किया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें