अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित एक गे नाइट क्‍लब पल्‍स ओरलैंडो में शनिवार अाधी रात के बाद एक हमलावर की अंधाधुंध फायरिंग में कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना में कम से कम 55 लोगों के घायल होने की खबर है।

पुलिस ने जवाबी कार्यवाही में हमलावर उमर मतीन को मार गिराया है, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इसे आतंक और नफरत भरी घटना करार दिया।

इस घटना की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने ली है। 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना के बाद दुःख वयक्त करते हुए कहा, ‘ओरलैंडो में हमले की घटना से दुःख हुआ, मृतकों और घायलों के परिवार से मुझे सहानुभूति है।

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने घटना के बाद बयान जारी करते हुए कहा, ‘हम ओरलैंडो के लोगों के साथ हैं। हालांकि यह कहना थोड़ी जल्दबाजी होगी, लेकिन यह आतंक और नफरत भरी घटना है। आतंक और नफरत की ऐसी कोई भी घटना हमें बदल नहीं सकती। यह सिर्फ एक नाइट क्लब नहीं था और लोग यहां आते थे, एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए, जीने के लिए आते थे। आज का दिन हमारे LGBT साथि‍यों के लिए दिल तोड़ने वाला है। यह हमारी अखंडता पर मौलिक हमला है और हम झुकने वाले नहीं है। हम इस घटना के खिलाफ एकजुट है।

हमलावर उमर मतीन अमेरिकी नागरिक बताया जा रहा है जो पोर्ट सेंट लुइस इलाके का रहने वाला था। हालांकि, घटना के पीछे की इरादे की अभी कोई आध‍िकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने इस घटना की जांच एफबीआई से कराने की बात कही।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, हमलावर के पिता मीर सिद्दकी के हवाले से कहा गया है कि मतीन लोगों के गे यानी समलैंगिक होने को गलत मानता था और उसे इस प्रकार के रिलेशन से नफरत थी और उसने इस बारे में अपने पिता से भी चर्चा की थी।

उसके पिता ने बताया कि उमर मतीन यह मानता था कि समलैंगिकता एक समस्या है और इसको खत्म करने की जरूरत है और वह इसे धर्म के जोड़कर नहीं देखता था। उमर मतीन के पिता मीर सिद्दीकी ने इस नरसंहार पर माफी मांगी है।

ऑरेंज काउंटी के शेरिफ जेरी डेमिंग्स ने बताया कि घटना के कुछ समय पूर्व पल्स ओरलैंडो में एक धमाका भी हुआ था जिसे ध्यान भटकाने के लिए किया गया होगा। ये एक आतंकी घटना हो सकती है और हमलावर खुद को ISIS का आतंकी बता रहा था।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें