Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

पूरे देश में लगभग 33 करोड़ लोग झेल रहे हैं सूखे की मार, केंद्र ने कोर्ट को सौपी रिपोर्ट

drought in india

सूखे को लेकर पिछले कई  दिनों से पूरे देश में चर्चा हो रही है। इन तमाम चर्चाओं के बाद जो आंकड़े सामने आ रहे हैं उसके अनुसार देश की लगभग 33 करोड़ से अधिक जनसंख्‍या सूखे की चपेट में है। मंगलवार को केंद्र सरकार ने सूखे को लेकर यह आंकड़े सुप्रीम कोर्ट के सामने रखें।  सरकार की ओर से कहा गया है कि देश के कुल 256 जिले सूखा प्रभावित हैं। इस मामले की अगली सुनवाई 26 अप्रैल को होगी।Drought

इसके पहले कोर्ट में केंद्र सरकार ने बताया था  कि मनरेगा के लिए इस साल का बजट करीब 38 हजार है। इसमें से 19500 रिलीज कर दिए गए हैं। अब तक करीब 12 हजार करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। इसके अलावा सात हजार करोड़ रुपये और भी जारी किए जाने वाले हैं।

गौरतलब है कि एक सामाजिक सगंठन स्‍वराज अभियान की तरफ से कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई थी जिसमें सूखे से सम्‍बन्धित जानकारी मांगी गई थी। स्वराज अभियान ने कोर्ट को यह भी बताया है कि सरकार को अपने नियम के मुताबिक मनरेगा के लिए साल भर में 78633 करोड़ रुपये देना चाहिए। इसके तहत 45 हजार करोड़ रुपये तो तत्काल देना चाहिए। जो अभी तक नही दिये गये हैं।

 

Related posts

मणिपुर की लौह महिला इरोम शर्मिला उतरी चुनावी मैदान में!

Vasundhra
7 years ago

सरबप्रीत सिंह की गिरफ्तारी पर बोले परिजन, सरकार ने जानबूझकर भेजा जेल

Sudhir Kumar
6 years ago

नोटबंदी पर आज संसद में हंगामे की आशंका, विपक्षी दल की राष्ट्रपति से भेंट!

Vasundhra
8 years ago
Exit mobile version