पद्मश्री पुरस्कार देश का चौथा बड़ा सम्मान है जो देश के ऐसे नागरिकों को दिया जाता है जो अपने  क्षेत्र में अद्भुत कार्य करते हैं. इस श्रेणी में कला, शिक्षा, विज्ञान खेल, राजनीति आदि आते हैं. यह पुरस्कार हर वर्ष दिया जाता है. इसी तरह इस वर्ष भी कई दिग्गजों को इस सम्मान से नवाज़ा जाना है. जिनके नामों का खुलासा किया गया है.

कौन हैं ये दिग्गज :

  • पद्मश्री पुरस्कारों की घोषणा जल्द ही संभव है.
  • जिसके बाद इस वर्ष इस सूची में कई दिग्गजों के नाम शामिल होने जा रहे हैं
  • जिसमे पार्श्वगायिका अनुराधा पौड़वाल, गायक कैलाश खेर, क्रिकेटर विराट कोहली,
  • साथ ही पैराएथलीट दीपा मलिक, जिम्नास्ट दीपा कर्मकार,
  • जानी मानी फिल्म पत्रकार भावना सोमैया, पूर्व राजनयिक व कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल के बड़े भाई कंवल सिब्बल,
  • शेफ संजीव कपूर, हिन्दी लेखक नरेंद्र कोहली, डिस्कस थ्रोवर विकास गौड़़ा व काशीनाथ पंडित को यह पुरस्कार दिया जाना है.
  • पद्म श्री या पद्मश्री, भारत सरकार द्वारा आम तौर पर सिर्फ भारतीय नागरिकों को दिया जाने वाला सम्मान है
  • जो जीवन के विभिन्न क्षेत्रों जैसे कि, कला, शिक्षा, उद्योग, साहित्य, विज्ञान, खेल, चिकित्सा, समाज सेवा और सार्वजनिक जीवन आदि में उनके विशिष्ट योगदान को मान्यता प्रदान करने के लिए दिया जाता है.
  • भारत के नागरिक पुरस्कारों के पदानुक्रम में यह चौथा पुरस्कार है
  • इससे पहले क्रमश: भारत रत्न, पद्म विभूषण और पद्म भूषण का स्थान है.
  • इसके अग्रभाग पर, “पद्म” और “श्री” शब्द देवनागरी लिपि में अंकित रहते हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें