सर्जिकल स्ट्राइक से बौखलाया पाकिस्तान हर दिन भारत के खिलाफ नई साजिश रच रहा है । पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी ‘आईएसआई’ ने एक नया प्लान बनाया जिसके तहत वो कश्मीर  में निष्क्रिय हो चुके आतंकी संगठनों को एक बार फिर से हमले कि लिए तैयार कर रहा है ।एक ख़ुफ़िया रिपोर्ट के अनुसार ISI ने कश्मीर घाटी में आतंक के इस नए प्लान का जिम्मा मुज़फ़्फ़राबाद (पीओके) में बैठे अल-उमर मुजाहिद्दीन के सरगना ‘मुश्ताक़ जरगर’ को दिया गया है।

कश्मीर में निष्क्रिय आतंकी संगठनों को फिर से जगा रही पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी ISI

  • सर्जिकल स्ट्राइक और फिर उसके बाद अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अलग थलग होता पाकिस्तान बुरी तरह बौखलाया हुआ है।
  • इसी बौखलाहट में पाकिस्तान भारत के खिलाफ हर दिन नई नई साजिशें रच रहा है ।
  • एक ख़ुफ़िया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी ISI कश्मीर में निष्क्रिय हो चुके आतंकी संगठनों को फिर जगा रहा है ।

ये भी पढ़ें :ABVP के बाद अब योग गुरु रामेदव ने भी चीन के खिलाफ मोर्चा खोला!

  • निष्क्रिय हो चुके आतंकी संगठनों में अल-उमर-मुजाहिद्दीन, हरकत उल अंसार/मुजाहिद्दीन,
  • अल बदर, इख्वान-उल-मुजाहिद्दीन और अल जेहाद फ़ोर्स आदि संगठनों को फिर से ज़िंदा करने की योजना बनाई जा रही है।
  • ‘आईएसआई’ ने कश्मीर घाटी में आतंक के इस नए प्लान का जिम्मा ‘मुश्ताक़ ज़रगर’ को दिया है।
  •  मुश्ताक़ ज़रगर’अल उमर मुजाहिद्दीन’ का सरगना  है और मुज़फ़्फ़राबाद (POK)में बैठा है ।
  • बता दें कि मूल रूप से श्रीनगर का रहने वाले  मुश्ताक ज़रगर आतंक का बहुत ही पुराना चेहरा है।

ये भी पढ़ें :पाक की ओर से सीजफायर का उल्लंघन, एक जवान शहीद

  • ज़रगर को  मसूद अजहर के साथ IC 814 विमान अपहरण के बाद कंधार ले जाकर छोड़ा गया था।
  • ख़ुफ़िया रिपोर्ट के मुताबिक कश्मीर घाटी में मौजूद 250 आतंकियों में से 107 लोकल आतंकी हैं।
  • ISI द्वारा अल उमर मुजाहिद्दीन को एक प्लान दिया गया है ।
  • जिसके तहत वो घाटी में तैनात सुरक्षा बलों पर तेज़ हमले करेगा।
  • साथ ही ये हमले उन आबादी वाले इलाकों में भी अंजाम देने की फ़िराक़ में हैं जहाँ आसानी से छिपा जा सके।

ये भी पढ़ें :माल्या के बाद अब मोईन कुरैशी ने दिखाया सरकार को ठेंगा !

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें