भारत और पाक के बीच तनाव को देखते हुए लिया यह फैसला.

पाकिस्तानी सिनेमाघरों में नहीं दिखाई जाएंगी भारतीय फिल्में

  • भारत-पाकिस्तान के बीच तकरार थम नहीं जाती तब तक वह की सिनेमाघरों में भारतीय फ़िल्में नहीं दिखाई जाएंगी.
  • ये फैसला पाकिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ देश भर में बढ़ रहे आक्रोश के मद्देनजर किया गया है.
  • फिल्म निर्माताओं के संगठन ‘इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन’ (IMPPA) ने फैसले किया था.
  • उन्होंने कहा था कि अब पाकिस्तानी कलाकार हिंदी फिल्मों में काम नहीं कर सकेंगे.
  • जिसके बाद पाकिस्तानी सिनेमाघरों के मालिकों ने यह फैसला लिया.
  • द एक्सप्रेस ट्रिब्यून में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाक सिनेमाघरों में शुक्रवार से कोई भारतीय फिल्म नहीं दिखाई जाएगी.
  • पाकिस्तानी सिनेमाघर के मालिक ने बताया कि उन्होंने पहले ही बॉलीवुड की फिल्में दिखाना बंद कर दिया था.
  • इसके लिए उन्होंने किसी आधिकारिक घोषणा का इंतजार नहीं किया.
  • ये बैन कम से कम दो हफ्ते के लिए तो जारी ही रहेगा.
  • ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इसकी आधिकारिक घोषणा भी जल्द कर दी जाएगी.

भारतीय कलाकारों के दीवाने है पाकिस्तानी

  • बता दें कि पाकिस्तान, बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कारोबार करने वाला विश्व का तीसरा देश है.
  • पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों को बेहद पसंद किया जाता है.
  • वहां के दर्शक बॉलीवुड फिल्मों के और यहां के कलाकारों के दीवाने हैं.

यह भी पढ़ें: व्हाइट हाउस ने भारत और पाक के बीच तनाव कम किए जाने की अपील की

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें