जम्मू-कश्मीर में आये दिन पाकिस्तान और आतंकियों द्वारा घुसपैठ की जा रही है. उनके द्वारा इस घुसपैठ को अंजाम देकर सेना को निशाना बनाया जा रहा है. इसी क्रम में आज कृष्णा घाटी में पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा सीमा रेखा का उल्लंघन किया गया है. जिसे सेना नाकाम करने की कोशिश कर रही है.

पुंछ में पाकिस्तानियों द्वारा की गयी घुसपैठ :

  • जम्मू-कश्मीर में आये दिन आतंकियों द्वारा सेना को निशाना बनाया जा रहा है.
  • इसी क्रम में पाकिस्तानी सैनिक भी कहीं पीछे नहीं हैं.
  • बता दें कि वे भी आये दिन घाटी के विभिन्न क्षेत्रों में घुसपैठ को अंजाम दे रहे हैं.
  • इसी क्रम में बीती रात पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा पुंछ में घुसपैठ की गयी थी.
  • इस घुसपैठ को सेना द्वारा नाकाम कर दिया गया है और सेना ने मोर्चा संभाला हुआ है.
  • यही नहीं अब इसी क्रम में पाकिस्तान द्वारा कृष्णा घाटी में भी सीमा रेखा का उल्लंघन कर दिया गया है.
  • इस घुसपैठ को सेना रोकने की कोशिश कर रही है और दोनों तरफ से फायरिंग जारी है.
  • बता दें कि सेना भरपूर कोशिश कर रही है कि इन पाकिस्तानियों को खदेड़ा जा सके.

अनंतनाग में सेना के दस्ते पर आतंकी हमला :

  • एक तरफ सेना कृष्णा घाटी में पाकिस्तानी सैनिकों का सामना कर रही है.
  • वही दूसरी ओर सेना के एक दस्ते पर आतंकियों द्वारा हमला बोल दिया गया है.
  • हालाँकि सेना द्वारा फ़ौरन मुस्तैदी दिखाते हुए मोर्चा संभाल लिया गया है.
  • परंतु फिर भी आतंकियों द्वारा इस हमले से साफ़ लग रहा है कि पाकिस्तान किसी बड़ी साज़िश को अंजाम देना चाहता है.
  • आपको बता दें कि एक तरफ सेना के दस्ते पर हमला होना, वहीँ दो बार घुसपैठ किया जाना,
  • यह सब किसी आतंकी साज़िश को अंजाम देने की ओर साफ़ इशारा कर रहा है.
  • बता दें कि पाकिस्तान अपनी धूर्तता का परिचय देते हुए बार-बार सेना पर हमले कर रहा है.
  • इस हमले में सेना के एक जवान शहीद हो गए हैं और चार अन्य घायल हैं.

शहीद और घायल जवानों की सूची :

  • शहीद जवानों के नाम मणिवनंग(147 light AD) और नाइक दीपक मेथी(54 एफडी रेजिमेंट).
  • घायल जवानों के नाम एन श्रीनावास मुरली(106TA  Para), शिव कुमार(54 एफडी रेजिमेंट).
  • वैदप्रकाश(106 TA Para), सिपाही सुभाष चंद(48 AD).

यह भी पढ़ें : देश में सुरक्षा के हालातों में सुधार आया, मोदी सरकार के तीन साल का लेखा-जोखा!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें