उरी हमले के बाद भारत और पाक के बीच तनाव और बढ़ गए हैं. दोनों देशों में युद्ध की स्थिति को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं. लेकिन इसी बीच पाकिस्तानी राजनयिक अब्दुल बासित ने अपने बयान से सनसनी फैला दी है. उन्होंने कहा है कि कश्मीर की आवाम अगर भारत के साथ रहना चाहती है तो इसमें पाक को दिक्कत नही है. कश्मीर के लोग अगर भारत के रहकर सुकून महसूस करते हैं तो इसमें पाक को आपत्ति नही है.

भारत सरकार ने पाक राजदूत को किया था तलब-

  • भारत सरकार ने अब्दुल बासित को तलब किया था.
  • पाकिस्तानी राजदूत बासित ने उरी हमले में पाक की भूमिका को स्वीकार किया है.
  • उन्होंने कहा कि उरी में घातक हमला करने वाले पाकिस्तानी थे.
  • वो पाकिस्तान से बॉर्डर के रास्ते कश्मीर में दाखिल हुए थे.
  • बासित ने कहा कि कश्मीर के लोगों को तय करने का हक़ है कि वो किसके रह रहना चाहते हैं.
  • ये एक क्षेत्र की बात नही है बल्कि करोड़ों लोगों की जिंदगी का सवाल है.
  • बासित ने कहा कि युद्ध किसी समस्या का हल नही है.
  • उरी हमले के बाद सरकारों के आपसी बातचीत के रास्ते पर रोक लग गई है.
  • शांतिपूर्वक ही कश्मीर के मुद्दे पर बात की जा सकती है.
  • हालाँकि उन्होंने पाक को आतंकी देश घोषित करने की जाने की मांग पर अपनी नाराजगी भी जताई
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें