दुनिया भर में आंतक फैलाने और आंतकियों को पनाह देने वाले देश पाकिस्तान की चौतरफा निंदा कई बार हो चुकी है। भारत के प्रधानमंत्री सहित अन्य देश भी पाकिस्तान को आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगाने की चेतावनी दे चुके हैं। इसके बावजूद भी पाकिस्तान के ही पूर्व सेना प्रमुख को आतंक विरोधी गठबंधन वाली सेना का प्रमुख बना दिया गया है।
आतंक मिटाने के लिए पाकिस्तान को सौंपी कमान :
- पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख जनरल रहील शरीफ को नई जिम्मेदारी मिली है।
- जरनल रहील शरीफ को सऊदी अरब के नेतृत्व वाले 39 इस्लामिक देशों के सैन्य गठबंधन का प्रमुख बनाया गया है।
- जानकारी हो कि इस सैन्य गठबंधन का गठन आतंकवाद से लड़ने के लिए किया गया है।
- जरनल रहील के सैन्य गठबंधन का प्रमुख बनाए जाने कि पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने दी।
- आसिफ ने कहा कि इस संबंध में एक समझौते को कुछ दिन पहले ही अंतिम रूप दिया गया है।
- हालांकि उन्होंने उस समझौते का ब्यौरा नहीं दिया।
- आसिफ ने कहा, सरकार को विश्वास में लेने के बाद यह निर्णय हुआ है,
- इसके बाद ही अंतिम रूप दिया गया।
जानें इस्मालमिक गठबंधन सेना के बार में :
- साल 2015 दिसंबर में आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान इस्लामिक गठबंधन सेना का गठन हुआ।
- इसमें पाकिस्तान सहित 30 से अधिक इस्लामी देशों ने सऊदी अरब के नेतृत्व में सैन्य गठबंधन का ऐलान किया था।
- शुरू में इस गठबंधन में 34 देश शामिल थे।
- बाद में इसकी संख्या 9 हो गई।
- इस सैन्य गठबंधन में मिस्र, क़तर और संयुक्त अरब अमीरात, तुर्की, मलेशिया, पाकिस्तान और कई अफ्रीकी देश शामिल हैं।
- इसका सैन्य गठबंधन का मुख्यालय रियाद, साऊदी अरब में है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
##IndvsPak
##surgical_strike_2016
##surgicalstike
#indian army surgical strike
#indian surgical strike
#islamic military alliance
#new pak army chief
#pak army chief
#pak ex army chief raheel sharif
#Pakistan
#raheel sharif
#raheel sharif appointed chief islamic military alliance
#surgical attack
#surgical stike
#surgical strike 2016
#पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख जनरल रहील शरीफ
#पाकिस्तान पूर्व सेना प्रमुख
#पाकिस्तान सेना प्रमुख
#रहील शरीफ