अतिथि देवो भव को भारत ने हमेशा सर्वोपरि माना है.इसका जीता जागता उदहारण है.भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक पाकिस्तानी लड़की को जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलवाने में मदद की है.
- विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सोशल मीडिया पर हमेशा नज़र रखती हैं.
- देश के प्रति अथाह प्रेम तो कई बार संसद भवन में फूट चुका है.ये सबने देखा है.
- यह जीवंत उदाहरण यही दर्शा रहा है की इंसानियत भारत में हमेशा जीवित थी और रहेगी.
- भारत पाकिस्तान के आतंरिक मामले कभी इंसानियत को ख़त्म नहीं होने देंगे.
माशल महेश्वरी ने सुषमा स्वराज का धन्यवाद किया
- मानसिंह मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने वाली इस लड़की ने सुषमा जी को धन्यवाद किया.
- महेश्वरी ने कहा की मेरा सपना साकार होने में सुषमा स्वराज का महत्त्वपूर्ण योगदान है.
- महेश्वरी परिवार सहित दो साल से जयपुर में रह रही है.
- इससे पहले वो पकिस्तान के सिंध प्रान्त में रह रही थी.
- सोशल मीडिया के ज़रिए ही यह मामला भारत सरकार की नज़र में आया.
- मामले की संगीनता को देखते हुए इस पर जल्द कार्यवाई हुई.
- एक लड़की के सपनों को इस तरह उड़ान मिली.