पाकिस्तान ने अपने पीएम नवाज़ शरीफ के जन्मदिन के अवसर पर 200 मछुआरों को रिहा किया था. जिसके बाद एक बार फिर सदभावना दिखाते हुए 218 मछुआरों को रिहा कर दिए हैं.

दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत :

  • पकिस्तान ने एक बार फिर करीब 218 भारतीय मछुआरों को रिहा किया है
  • परंतु इनमें से एक मछुआरे की रिहाई से पहले ही कराची जेल में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है.
  • गुजरात मछुआरा संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष वेलजीभााई मसानी ने यह जानकारी दी
  • जिसके साथ उन्होंने बताया कि जीवा भगवान (37) आज रिहा होने वाले 219 मछुआरों की सूची में शामिल था.
  • वह गुजरात के गिर सोमनाथ जिले के खान गांव का रहने वाला था.
  • मसानी ने बताया कि कल दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई.
  • उधर कराची की मलीर जेल के अधीक्षक हसन सहतो ने बताया कि गृह मंत्रालय ने सद्भावनावश मछुआरों की रिहाई के आदेश दिए जिसका पालन किया गया.
  • आज रिहा हुए 218 मछुआरों सहित पाकिस्तान ने भारत के साथ ‘‘तनावपूर्ण रिश्तों’’ के बावजूद बीते दस दिन में 439 मछुआरों को अपनी जेलों से रिहा किया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें