Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

पाकिस्तान ने हिन्दुओं को दिया नए साल का नजराना, हिंदू विवाह बिल को दी स्वीकृति!

hindu marrige bill passed
पाकिस्तान ने अपने देश में रहने वाले हिंदू अल्पसंख्यकों को मानवाधिकार पर बनी सीनेट फंक्शनल कमेटी ने नए साल का नजराना दिया है.
जिसके तहत कमेटी ने बहु-प्रतीक्षित हिंदू विवाह अधिनियम को अपनी अंतिम स्वीकृति दे दी है.

हिंदू विवाह पर बनेगा क़ानून :

  • खबर आ रही है कि पकिस्तान ने हिंदू विवाह बिल को अपनी स्वीकृति दे दी है.
  • जिसके बाद अब इस पर पाक में हिंदू विवाह पर कानून बन जाएगा.
  • इससे पहले सितंबर में नेशनल असेंबली (उच्च सदन) ने हिंदुओं के लिए हिंदू मैरिज बिल-2016 को पारित कर दिया था.
  • पाक के प्रसिद्ध अखबार डॉन ने इस आशय का समाचार प्रकाशित करते हुए लिखा है कि पिछले 66 वर्षों से पाक में रहने वाले हिंदुओं की शादी रजिस्टर्ड नहीं होती थी,
  • इस कारण यह समुदाय असुरक्षित महसूस करता था.
  • परंतु अब पाक आबादी का 2 फीसदी हिस्सा बेहतर जीवन जी सकता है.
  • इसके अलावा तलाक और जबरन धर्म परिवर्तन जैसे मामलों का समाधान भी अब आसानी से निकाला जा सकता है,
  • ताकि हिंदू पाक में खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें.
  • इस बिल का उल्लंघन करने पर जुर्माने का भी प्रावधान भी है.
  • इस बिल के स्वीकृत होने के बाद पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू लोगों को दूसरी शादी करने की इजाजत भी मिल सकेगी.
  • पाक की मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट सीनेटर नसरीन जलील की अध्यक्षता में सीनेट कमेटी ने बिल पर पूरी चर्चा की थी.
  • पाक नेशनल असेंबली में अल्पसंख्यक सदस्य डॉ. रमेश कुमार वांकवानी ने कहा कि यह अधिनियम पाकिस्तान में रहने वाले हिंदुओं के लिए नए साल उपहार है.
  • उन्होंने कहा कि बिल के स्वीकृत होने के बाद अब हमें पाकिस्तानी हिंदू कहने में गर्व महसूस होगा.

Related posts

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बड़ी उपलब्धि, बांग्लादेशी बंदरगाहों तक पहुँच हुई आसान

Kumar
9 years ago

पश्चिम बंगाल: माकपा ने बीफ फेस्टिवल आयोजित करने से की तौबा!

Namita
8 years ago

ब्रेकिंग : SBI ने घटाई ब्याज दर, लोन रेट घटना हुए शुरू!

Vasundhra
8 years ago
Exit mobile version