भारत का सर्जिकल स्ट्राइक का पलटवार पाकिस्तान अब तक पचा नहीं पा रहा है . गम और मायूसी का माहौल तो पाकिस्तान में पसरा है.इमरान खान ने  प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ की चुप्पी पर साधा निशाना दिया मोहर्रम तक का वक़्त.

  •  नवाज़ शरीफ की सत्ता खतरे में आ गई है प्रधानमंत्री की कुर्सी भी छिन्न सकती है .
  • पाकिस्तानी सेना ने नवाज़ शरीफ से नाराज़गी दिखाते हुए सर्जिकल स्ट्राइक को माना खुद की बेज्ज़ती.
  • अब तक नवाज़ शरीफ ने इन सब मामलों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.

    खुल सकता है पनामा पेपर्स का राज़

  • शनिवार को विरोधी दल की मांग लिखित रूप में इलेक्शन कमिशन को भेज दी.
  • जिसमे पनामा पेपर्स में नवाज़ शरीफ का नाम आने के कारण संसदीय सदस्यता रद्द करने की मांग की है.
  • इमरान खान की पार्टी तहरीक ऐ इन्साफ ने यह मांग दाखिल कर नवाज़ को कटघरे में खड़ा कर दिया है.
  • नवाज़ शरीफ और उनके परिवार का नाम पनामा पेपर्स में आने से उन्हें प्रधानमंत्री का पद छोड़ना पड़  सकता है .
  • पाकिस्तान संसद स्पीकर अयाज़ सादिक ने बताया की विरोधी दल की मांग कमिशन तक पहुँच चुकी है.
  • दस्तावेज़ पड़ने के बाद अब कमिशन की तरफ से कड़ी करवाई होगी .
  • इमरान खान ने धारा 62 और 63 के तहत पीएम शरीफ को बताया नाकाबिल.

    मुंबई हमले की होगी जाँच

  • मुंबई अटैक की जाँच पकिस्तान एंटी टेररिज्म कोर्ट कर रहा है.
  • हमले के दौरान कम में ली गई नौका की जाँच ये आयोग करेगी.
  • जिसके लिए गुरूवार को आयोग के सदस्य करांची जाकर अल – फ़ौज नाम की  नौका का मुआयना करेंगे.

 एटमी हमले की धमकी से US नाराज

  • अमेरिका ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री की ओर से भारत पर एटमी हमला करने की धमकी पर कड़ी आपत्ति जताई है.
  •  अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि एटमी ताकत वाले देश के नेताओं को बयानों में संयम बरतना चाहिए.
  •  भारत ने कहा है कि पाकिस्तान को उसके कब्जे वाले कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक के मामले में यूएन तथा अन्य देशों से कोई सपोर्ट नहीं मिल सका है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें