पाकिस्तान ने एक बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन किया। पाक सेना ने उत्तरी कश्मीर के नौगाम और केरन सेक्टर में भारतीय चौकियों को निशाना बनाया है। इसके अलावा पाक ने पुंछ में भी फायरिंग शुरू की है।

गोलाबारी जारी-

  • पाक ने एक बार फिर नापाक हरकतों को अंजाम देने के इरादे से उत्तरी कश्मीर के नौगाम और केरन सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन किया।
  • इसके अलावा पुंछ में भी पाक सेना ने भारतीय चौकियों को निशाना बनाया है।
  • भारतीय सेना लगातार पाक को मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
  • सूत्रों के मुताबिक़ पाक सेना भारतीय चौकियों पर शेलिंग कर रही है।
  • मालूम हो कि 18 जुलाई को ही पाक सेना ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए स्कूल को निशाना बनाया था।
  • लेकिन भारतीय सेना ने बच्चों सुरक्षित बाहर निकाल लिया था।

डीजीएमओ लेवल की हुई बातचीत-

  • भारत और पाकिस्तान के बीच डीजीएमओ लेवल पर बातचीत हुई।
  • इसके बाद कयास लगाये जा रहे थे कि सीमा रेखा पर तनाव में कमी आयेगी।
  • लेकिन नौगाम और केरन सेक्टर में हो रही फायरिंग कुछ और ही बता रही है।
  • पुंछ में पाक की ओर से भारी गोलाबारी हो रही है।

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में नाकामी के बाद घुसपैठ के नए रास्ते खोजता पाकिस्तान!

यह भी पढ़ें: बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, लगातार कर रहा सीजफायर उल्लंघन!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें