जम्मू-कश्मीर में बीते दिनों एक बड़ा खुलासा हुआ है, जिसके तहत सरकार के संज्ञान में आया है कि घाटी में कुछ केबल ऑपरेटरों द्वारा पाकिस्तानी चैनलों का प्रसारण किया जा रहा है. जिसके बाद सरकार द्वारा इस मामले में तुरंत आदेश जारी किये गए हैं. साथ ही इन सभी चैनलों का प्रसारण रोक दिया गया है. जिसके बाद अब इन सभी ऑपरेटरों के लाइसेंस रद्द करने की तैयारी हो रही है.

सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा बैन किये गए थे ये चैनल :

pakistani channels

  • जम्मू-कश्मीर में एक बड़ा खुलासा हुआ है जिसके तहत सरकार उचित कदम उठा रही है.
  • दरअसल घाटी में एक लंबे समय से बैन किये गए पाक चैनलों को प्रसारित किया जा रहा था.
  • बता दें कि इन चैनलों को सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा बैन किया गया था.
  • परंतु इस प्रतिबंध की अनदेखी करते हुए इन चैनलों का प्रसारण होता रहा है.
  • जिसके बाद मामला घाटी की सरकार के संज्ञान में आते ही तुरंत इसपर कार्यवाई की गयी है.
  • साथ ही इन चैनलों का प्रसारण रोक दिया गया है और कार्यवाई की जा रही है.
  • इसी क्रम में अब सरकार द्वारा जिला मजिस्ट्रेट को निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
  • साथ ही इन सभी केबल ऑपरेटरों पर कार्यवाई करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.
  • आपको बता दें कि बीते एक लंबे समय से घाटी में काफी तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है.
  • जिसके बाद इस तरह का मामला सामने के बाद देश में पाक समर्थकों की पोल खुल जाती है.
  • साथ ही इस बात से यह साफ़ होता है कि घाटी की जनता इन चैनलों का लुत्फ़ उठाती है.
  • जिसके बाद अब सरकार द्वारा हर भरसक प्रयास किये जा रहा है कि घाटी में शांति बनायी जा सके.
  • सरकार का कहना है कि शांति को बनाने के लिए वे हर वह प्रयास करेंगे जो घाटी के हित में है.

 

 

S.No. Pakistani Channels 
1 Peace TV Urdu
2 Peace TV English
3 ARV QTV
4 Madni Channel
5 Noor TV
6 Hadi TV
7 Paigam
8 Hidayat
9 Saudi AL-Sunnah AL-Nawabiyah
10 Saudi AL-Quran AL-Karim
11 Sehar
12 Karbala TV
13 Ahli-biat TV
14 Message TV
15 Hum TV
16 ARY Digital Asia
17 Hum Sitarey
18 ARY Zindagi
19 PTV Sports
20 ARY Musik
21 TV One
22 ARY Masala
23 ARY Zauk
24 A TV
25 Geo news
26 ARY News Asia
27 Abb Tak News
28 Waseb TV
29 92 News
30 Duniya News
31 Samna News
32 Geo Tez
33 Express News
34 ARY News
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें