[nextpage title=”india’s surgical strike” ]

उरी हमले के जवाब में भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान हिला हुआ है. पाकिस्तान को समझ नही आ रहा है कि वो किस प्रकार सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान हुई तबाही को बयां करे. भारतीय सेना के हौसले बुलंद हैं और आतंकियों को बॉर्डर पर ढूंढ़कर मारने का सिलसिला जारी है. लेकिन खुलकर पाकिस्तान ने अभी तक इस सर्जिकल स्ट्राइक की बात नही स्वीकार की थी. अब जाकर सर्जिकल स्ट्राइक की बात स्वीकारने का वीडियो सामने आया है.

वीडियो: देखें कैसे PoK के एसपी ने भारतीय फ़ौज के हमले को स्वीकार किया:

[/nextpage]

[nextpage title=”india’s surgical strike” ]

सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर पाकिस्तान का झूठ पाकिस्तान के ही पुलिस अफसर ने बेनकाब कर दिया. लेकिन इसके पीछे सीएनएन न्यूज-18 के पत्रकार का रोल अहम रहा. पत्रकार ने पहचान बदलकर PoK के मीरपुर के एसपी से बात की और एसपी ने सारा राज खोल कर रखा दिया कि सर्जिकल स्ट्राइक भी हुई थी. उसने आतंकियों के मारे जाने की बात भी कबूल की.

एक फोन से PoK के मीरपुर के एसपी के फोन कॉल से पाकिस्तान का झूठ बेनकाब हो गया.

न्यूज चैनल सीएनएन न्यूज-18 ने PoK में तैनात स्पेशल ब्रांच के एसपी गुलाम अकबर को ये कहकर फोन किया कि वो पाकिस्तानी पुलिस का आईजी है. पुलिस अफसर भारतीय पत्रकार की आवाज पहचान नहीं पाया और फोन पर सारा राज उगलता चला गया.

https://www.youtube.com/watch?v=eNe_jt_yYs0

वीडियो: CNN News-18

एसपी गुलाम अकबर ने बताया कि-

  • जो सर्जिकल स्ट्राइक 29 तारीख को हुआ था, उसमें पाक आर्मी के लोग भी हैं.
  • भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक में तीन आतंकी कैंप तहस नहस हुए हैं.
  • ये अलग अलग जगहों पर हैं और सभी तबाह हो गए हैं.
  • इस स्ट्राइक में 12 लोग मारे गए हैं.
  • जबकि भारत वाले तो इससे ज्यादा बता रहे हैं.
  • एसपी ने माना कि 12 पाकिस्तानी फौजी सर्जिकल स्ट्राइक में ढेर हुए.
  • उन्हें उठाने के लिए 12 ताबूत लाए गए.
  • गुलाम अकबर ने बताया कि रात के दो बजे से लेकर चार या पांच बजे तक स्ट्राइक चली थी.
  • सर्जिकल स्ट्राइक में जिस आतंकी संगठन पर सबसे ज्यादा नुकसान हुआ वो लश्कर ए तैयबा को हुआ है.
  • आतंकियों के साथ इसमें पाक सेना के फौजी भी मारे गए हैं.

इस खुलासे के बाद सबकुछ शीशे की तरह साफ हो चुका है. पाकिस्तान चाहे अब कितना झूठ बोल ले लेकिन अब दुनिया के सामने ये सच आ चुका है कि भारत की सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान पाक के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था.

News Source: CNN News-18

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें