उरी पर आतंकवादी हमले के बाद भारत के हमले की आशंका चलते पाकिस्तान का शेयर मार्केट औंधे मुंह गिर गया है।

भारत के कड़े जवाब की आशंका में लड़खड़ाया शेयर मार्केट:

  • उरी में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर पाकिस्तानी शेयर मार्केट औंधे मुंह गिर गया है।
  • भारत के कड़े जवाब की आशंका से पाकिस्तानी निवेशकों में हडकंप मच गया है।
  • प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार को पाकिस्तान शेयर मार्केट 569 पॉइंट गिरा और 39771 पर बंद हुआ।
  • मार्केट में तेज बिकावली को देखते हुए बाजार में 1.41 फ़ीसदी की गिरावट हुई।
  • दिन के आखिरी समय में कुल 441 कंपनियों में से 73 के स्टॉक ग्रीन और अन्य 362 स्टॉक रेड दिखे।
  • यूएन में पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ की स्पीच से पहले उन्होंने अपने देश आर्मी चीफ से भी बात की थी।
  • पाकिस्तानी पीएम के मुताबिक, उन्होंने आर्मी चीफ से एलओसी के हालातों पर चर्चा की थी।

पाकिस्तानी सेना के लड़ाकू विमान ने किया अभ्यास:

  • शेयर मार्केट के औंधे मुंह गिरने की वजह पाकिस्तानी सेना द्वारा लड़ाकू विमान का अभ्यास रहा।
  • पाकिस्तान के उत्तरी इलाकों के लिए हवाई क्षेत्र बंद कर दिया गया।
  • इसके बाद पाकिस्तानी सेना के लड़ाकू विमानों ने अभ्यास किया।
  • जिसकी खबर मीडिया में आते ही पाकिस्तानी शेयर मार्केट लड़खड़ा गया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें