पाकिस्तान का कभी कोई नागरिक ट्वीट कर भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मेडिकल वीजा की मांग करता है तो कभी कोई पाक विद्यार्थी एजुकेशन वीजा मांगता है। लेकिन एक पाक युवती ने अपनी दिली इच्छा को ट्विटर के माध्यम से सुषमा स्वराज तक पहुंचाया है। हालांकि उसे इस बात का अंदाजा भी नही है कि उसके इस ट्वीट से पाकिस्तान में कितना बवाल मच सकता है।

यह भी पढ़ें… सुषमा स्वराज ने PoK स्टूडेंट के लिए आगे बढ़ाया मदद का हाथ!

युवती ने कहा-काश आप पाक की पीएम होती :

  • पाकिस्तान में रहने वाली एक युवती ने भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्वीट किया है।
  • हिजाब आसिफ नाम की युवती ने ट्वीट कर कहा कि यहां से आपको सारा प्यार और सम्मान।
  • आगे लिखा कि काश आप हमारे देश की प्रधानमंत्री होती तो हमारा देश बदल जाता।

https://twitter.com/Hijaab_asif/status/890619024605827072

यह भी पढ़ें… ईराक में लापता 39 भारतीयों को लाया जाएगा भारत-सुषमा!

 हिजाब आसिफ ने कहा सुपरवुमन कहूं या ईश्वर कहूं?

  • पाक युवती हिजाब आसिफ ने अपने एक अन्य ट्वीट में विदेश मंत्री की प्रशंसा करते हुआ बड़ी बात कही।
  • हिजाब ने कहा कि आपको क्या कहूं मैं? सुपरवुमन कहूं या ईश्वर कहूं?
  • कहा कि आपकी प्रशंसा करने के लिए मेरे पास शब्द कम पड़ रहे हैं।
  • आपको बहुत सारा प्यार। मेरी आंखों में खुशी के आंसू हैं और मेरी जुबान आपकी तारीफ करना बंद नहीं कर रही है।

यह भी पढ़ें… कैंसर पीड़ित पाक महिला ने सुषमा स्वराज से लगाई वीजा की गुहार!

सुषमा स्वराज ने हिजाब को दिया मदद का आश्वासन :

  • दरअसल पाकिस्तान के एक शख्स को इलाज के लिए भारत आना था, लेकिन उनके मेडिकल वीजा का आवेदन अटका पड़ा था।
  • इसी शख्स की मदद के लिए हिजाब ने ट्विटर पर सुषमा से मदद मांगी थी।
  • सुषमा ने हिजाब को निराश नहीं किया और तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्होंने भारतीय दूतावास को इस मामले में कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
  • भारतीय दूतावास ने एक ट्वीट कर हिजाब को आश्वासन दिया कि उनकी अपील को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जा रही है।

https://twitter.com/Hijaab_asif/status/890623277663760385

यह भी पढ़ें… पीएम मोदी ने दिल खोलकर की सुषमा स्वराज के काम की प्रशंसा!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें