पनामा पेपर्स लीक मामले में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और भी फंसते जा रहे हैं। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने पनामा पेपर्स से जुड़े दो पेपर जारी किये हैं। एक पेपर पर अमिताभ बच्चन के “सी बल्क शिपिंग कंपनी लिमिटेड” के डायरेक्टर होने के सबूत हैं। हालांकि अमिताभ बच्चन पनामा पेपर्स लीक मामले में किसी भी से शामिल होने से इंकार कर चुके हैं।

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ बच्चन ने बतौर डायरेक्टर “ट्रंप शिपिंग लिमिटेड (बहमास)” और “सी बल्क शिपिंग कंपनी लिमिटेड (ब्रिटिश वर्जिन इंग्लैंड)” की मीटिंग में टेलीफोन कांफ्रेंस के जरिये हिस्सा लिया था। ये मीटिंग 12 नवम्बर 1994 में हुई थीं।

दोनों कम्पनियों के जारी किये गए सर्टिफिकेट ऑफ इनकम्बेंसी में अमिताभ बच्चन का नाम बतौर डायरेक्टर और सदस्य के रूप के दर्ज है।

इंडियन एक्सप्रेस की ओर से जारी किये गए इन पेपर्स के सामने आने से अमिताभ बच्चन के लिए मुश्किलें और भी बढ़ गईं हैं। पनामा पेपर्स में नाम के बाद से अमिताभ बच्चन कई बार सफाई पेश चुके हैं। पनामा पेपर्स में अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय का नाम सामने आया था। उनके अलावा देश के 500 से ज्यादा लोगों के नाम सामने आए थे, सभी पर टैक्स चोरी का आरोप है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें