पंचकूला में हिंसा भड़काने के लिए डेरा ने दो लोगों को 5 करोड़ रुपये दिए थी। हरियाणा पुलिस इंटेलिजेंस सूत्रों के मुताबिक़, हजारों की तादात में डेरा अनुयायियों और समर्थकों के आने-जाने का किराये और उनके खाने-पीने और उन्हें रोकने के लिए ये पेमेंट की गई थी।

राम रहीम मामले में बड़ा खुलासा-

  • 25 अगस्त को राम रहीम पर आये फैसले के बाद पंचकूला में जमकर हिंसा हुई थी।
  • लेकिन इस मामले में अब एक बड़ा खुलासा हुआ है।
  • बताया जा रहा है कि पंचकूला में भड़की हिंसा एक साजिश थी।
  • हरियाणा पुलिस इंटेलिजेंस सूत्रों के मुताबिक़ पंचकूला में हिंसा भड़काने और भारी भीड़ जुटाने के लिए दो लोगों को 5 करोड़ की रकम पहुंचाई गई थी।
  • डेरा सच्चा सौदा की तरफ से चमकौर सिंह और डॉक्टर नैन को ये रकम पहुंचाई गई थी।
  • फिलहाल ये दोनों फरार है।
  • पुलिस इन दोनों की तलाश कर रही है।
  • ख़बरों के अनुसार पंजाब में भी इसी तर्ज़ पर करोड़ों रुपये भेजे गए थे।
  • रेप केस मामले में दोषी करार डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सीबीआई की विशेष कोर्ट ने 20 साल कैद की सजा सुना दी है।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने की पंचकूला हिंसा की निंदा

यह भी पढ़ें: पंचकूला हिंसा: मीडिया कर्मियों पर जानलेवा हमला

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें